Bangladesh Blast: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बुधवार को देसी बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विस्फोट राजधानी ढाका के मोगा बाजार मोड़ इलाके में बांग्लादेश मुक्तियोद्धा संसद की केंद्रीय कमान के सामने हुआ. द डेली स्टार अखबार की खबर के मुताबिक हातिरझील पुलिस थाने के अधिकारी मोहम्मद मोहिउद्दीन ने बताया कि फ्लाईओवर से अज्ञात लोगों की ओर से फेंके गए एक देसी बम की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
चर्च के पास हुआ धमाका
मोग बाजार स्थित असेंबलीज ऑफ गॉड चर्च के पास यह विस्फोट किया गया. घटना शाम करीब 7 बजे की है. पुलिस के अनुसार बम पास के फ्लाईओवर से फेंका गया था. संदिग्ध की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. मृतक का नाम सियाम है.

