28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागुईहाटी में वृद्ध दंपती पर हमला

कोलकाता : बागुईहाटी थानांतर्गत तेघड़िया के नंदन कानन इलाके में दो सशस्त्र बदमाशों ने वृद्ध दंपती पर हमला किया. घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल दोनों के नाम अलोक रंजन चक्रवर्ती और रत्ना चक्रवर्ती हैं.सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित चक्रवर्ती परिवार ने रविवार रात को बागुईहाटी थाने में शिकायत दर्ज करायी. […]

कोलकाता : बागुईहाटी थानांतर्गत तेघड़िया के नंदन कानन इलाके में दो सशस्त्र बदमाशों ने वृद्ध दंपती पर हमला किया. घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल दोनों के नाम अलोक रंजन चक्रवर्ती और रत्ना चक्रवर्ती हैं.सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित चक्रवर्ती परिवार ने रविवार रात को बागुईहाटी थाने में शिकायत दर्ज करायी. घटना शनिवार रात को हुई थी.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि दो बदमाश रात में अचानक धारदार हथियार के साथ पहुंचे थे. घर के गेट पर अचानक जोर की आवाज सुनकर अलोक चक्रवर्ती जैसे ही बाहर निकले कि उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. बचाव करने आयी रत्ना चक्रवर्ती को जोर से धक्का दिया गया. वह भी घायल हो गयी.
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि लूट के इरादे से अथवा पुराने किसी विवाद को लेकर ही दोनों बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस आईपीसी की धारा 341/323/325/34 के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों की तलाश में जुटी है.
डकैत गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार
कोलकाता. विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन के बॉक्स ब्रिज के पास से पिछले दिनों गिरफ्तार किये गये तीन बदमाशों से पूछताछ के बाद रविवार की रात पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शेख इसमाइल है. वह डकैत गिरोह का सदस्य है.
पिछले दिनों गत 28 जून को बॉक्स ब्रिज इलाके से डकैती की साजिश रचते समय पुलिस ने हथियार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इस्माइल उसी गिरोह का सदस्य है. उन तीनों से पूछताछ के बाद ही इस्माइन को दबोचा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें