कोलकाता : विधाननगर दक्षिण थाना क्षेत्र के डॉक्टर भेंड़ी इलाके में शराब के नशे में चूर एक व्यक्ति ने इलाके में सुरक्षा ड्यूटी का शिफ्ट बदलते समय ही एक सुरक्षाकर्मी के साथ विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर दी. अन्य सुरक्षाकर्मियों द्वारा मामला शांत कर लौटाने के बाद फिर रिवॉल्वर लेकर उसे मारने पहुंच गया. खबर पाकर मौके पर पहुंची विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
आरोपी का नाम प्रशांत मंडल (58) बताया गया है. वह सॉल्टलेक निवासी है. उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.पुलिस के मुताबिक, रविवार की रात को कुछ युवक मिलकर शराब पी रहे था. वहीं पास डॉक्टर भेड़ी में प्रशांत शराब के नशे में पहुंचकर सुरक्षाकर्मी हरेन मंडल से झगड़ा शुरू कर दिया. हरेन को तुरंत वहां से भागने की बात कहकर मारपीट करने लगा. किसी तरह से मामला शांत कर प्रशांत को घर भेजा गया.
आरोप है कि थोड़ी देर बाद ही वह रिवॉल्वर लेकर हरेन को जान से मारने के लिए पहुंचा था. लोगों की तत्परता से हरेन को बचाया गया. छयनाभी निवासी हरेन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है.उसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 341/506/307 और आर्म्स एक्ट 25(1)ए/27 के तहत मामला दर्ज किया है. वह रिवॉल्वर कहां से और किस उद्देश्य से लाया. इसकी पूछताछ की जा रही है.
