जलपाईगुड़ी : करला नदी का पानी घर में घुसने को लेकर निदान के लिए नगरपालिका चेयरमैन के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंचे लोगों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. बुधवार को यह आरोप नगरपालिका चेयरमैन के भाई पर लगाया गया है. घटना को लेकर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है. वहीं दूसरी ओर दलीय कार्यालय में तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए चेयरमैन के भाई ने पीड़ितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है.
आरोप है कि पुलिस की उपस्थिति में चेयरमैन के भाई ने पीड़ितों से मारपीट की है. घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव छाया हुआ है. जलपाईगुड़ी नगरपालिका के 1 नंबर वार्ड के राजबाड़ी पाड़ा के इंदिरा कलोनी इलाके के कुछ लोगों के घरों में करला नदी का पानी घुस गया. पीड़ित परिवारों के लोग नगरपालिका चेयरमैन मोहन बोस के फ्लैट पर घटना की शिकायत करने पहुंचे.
आरोप है कि इस दौरान चेयरमैन के दो भाई उत्तम बोस व गौतम बोस ने पीड़ित महिला मुंडिका राय व वीणा राय के साथ मारपीट कर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. घटना को लेकर पीड़ित महिलाओं ने दोपहर को कोतवाली थाने में उत्तम बोस सहित अन्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी. दो घायल महिलाओं का इलाज जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चल रहा है. उनके परिवारवालों ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर है. उनलोगों ने आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
इधर चेयरमैन के भाई उत्तम बोस का आरोप है कि वीणा राय व उसके साथी इलाके में उत्तम बोस को खोजने निकले थे. नहीं मिलने पर शहर के 18 नंबर वार्ड स्थित तृणमूल के दलीय कार्यालय में तोड़फोड़ किया गया है. उत्तम बोस का कहना है कि महिलाएं चेयरमैन पर हमला करने आयीं थी. उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी गयी है. पुलिस ने इसपर रात के लगभग 11 बजे वीणा राय के चार सहयोगी मनतोष राय, मंटु राय, बाबुलाल राय एवं संतोष राय को हिरासत लेकर थाने ले आयी.
आरोप है कि इस दौरान उत्तम बोस के समर्थकों ने आरोपियों को पुलिस वैन से खींचकर उतारा व उनके साथ मारपीट की. सोमवार को इन चारों के खिलाफ 307 धारा में हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में भेजा गया है. यह जानकारी कोतवाली थाना आईसी विश्वाश्रय सरकार ने दी है.
मामले को लेकर चेयरमैन मोहन बोस ने आरोप को अस्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि वीणा राय के हमले से वह काफी आतंकित है. रविवार रात के साढ़े 11 बजे कोतवाली थाना पुलिस के सामने आरोपियों की पिटाई की घटना को लेकर शहर में हलचल मच गया है. चेयरमैन के लोगों ने पुलिस के हिरासत में लोगों की पिटाई की है. सीपीआई(एम) जलपाईगुड़ी जिला सचिव सलील आचार्य ने घटना की कड़ी निंदा की है.
उन्होंने बताया कि यह घटना बेहद शर्मनाक है. उन्होंने पीड़ित परिवार के साथ आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवायी की मांग की है. जिला अध्यक्ष देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि चुनाव के समय नामांकन देने से रोकने की तृणमूल की हरकतों से सभी वाकिफ है. उन्होंने बताया कि तृणमूल से इससे ज्यादा कुछ उम्मीद नहीं की जा सकती है.
