कोलकाता : हथियार की डीलिंग करने आये एक बदमाश को कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद वकील (35) है. वह नारकेलडांगा इलाके के गैस स्ट्रीट का रहनेवाला है. उसे नॉर्थ पोर्ट इलाके में भूतनाथ मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है.
उसके पास से एक सिंगल शॉटर फायर आर्म्स पुलिस को मिला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह आर्म्स की डीलिंग के लिए भूतनाथ मंदिर के पास आया था. इसी समय गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. वह कहां से यह हथियार लेकर आया था, इस बारे में उससे पूछताछ हो रही है.