Aaj Ka Kanya Rashifal 27 December2025: आज 27 दिसंबर 2025 दिन शनिवार है. पंचांग के अनुसार आज पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि दिन में 1 बजकर 9 मिनट तक रहेगी. इसके उपरांत अष्टमी तिथि का प्रारंभ होगा . ग्रहों के राजा सूर्य के साथ मंगल और शुक्र अस्त होकर धनु राशि में मौजूद है. वही शनि चंद्रमा के साथ मीन राशि में रहेंगे. बुध वृश्चिक राशि में होंगे, तथा देवगुरु बृहस्पति वक्री होकर मिथुन राशि में चले गए हैं. केतु सिंह राशि में तथा राहु कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे. आइए जानते हैं, ज्योतिषाचार्य वाणी अग्रवाल से कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन शनिवार.
Kanya Aaj ka Rashifal कन्या आज का राशिफल
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन शुभता, प्रतिष्ठा और सामाजिक सक्रियता का संकेत देता है. घर-परिवार में किसी मांगलिक आयोजन की रूपरेखा बन सकती है या कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. धर्म-कर्म, पूजा-पाठ और दान-पुण्य में आपकी रुचि बढ़ेगी. जिससे मानसिक संतोष मिलेगा.
करियर- रोजगार और व्यापार के क्षेत्र में चल रहे प्रयास आज सफल होते दिखाई देंगे. नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्य से पहचान और सम्मान मिलेगा. व्यापारियों के लिए आज का दिन सौदे तय करने या किसी योजना को आगे बढ़ाने के लिए अनुकूल है. दोपहर के बाद किसी कानूनी विवाद या कागजी मामले में आपके पक्ष में निर्णय आने की संभावना बन रही है.
धन और वित्त- आर्थिक दृष्टि से दिन संतुलित रहेगा. किसी सामाजिक या मांगलिक कार्य में धन खर्च हो सकता है. लेकिन यह खर्च आपके यश और प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला रहेगा. आय के स्रोत स्थिर रहेंगे.
प्रेम और संबंध- परिवार में सामंजस्य बना रहेगा. किसी मित्र या रिश्तेदार की सहायता के लिए आपको आगे आना पड़ सकता है. जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.व्यस्तता के बीच पर्याप्त आराम का ध्यान रखें.
आध्यात्मिक पक्ष- दान-पुण्य और धार्मिक कार्यों में भाग लेने से आत्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी.
आज के उपाय- जरूरतमंद को अन्न या वस्त्र का दान करें.
आज का संदेश- शुभ कार्यों और सेवा भावना से किया गया प्रयास आज आपको सम्मान, सफलता और संतोष प्रदान करेगा.
शुभ समय- दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक
शुभ रंग- हरा
शुभ अंक- 5
वाणी अग्रवाल
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ
Mo- 9431002995

