Aaj Ka Tula Rashifal 27 December2025: आज 27 दिसंबर 2025 दिन शनिवार है. पंचांग के अनुसार आज पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि दिन में 1 बजकर 9 मिनट तक रहेगी. इसके उपरांत अष्टमी तिथि का प्रारंभ होगा . ग्रहों के राजा सूर्य के साथ मंगल और शुक्र अस्त होकर धनु राशि में मौजूद है. वही शनि चंद्रमा के साथ मीन राशि में रहेंगे. बुध वृश्चिक राशि में होंगे, तथा देवगुरु बृहस्पति वक्री होकर मिथुन राशि में चले गए हैं. केतु सिंह राशि में तथा राहु कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे. आइए जानते हैं, ज्योतिषाचार्य वाणी अग्रवाल से कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन शनिवार.
Tula Aaj ka Rashifal तुला आज का राशिफल
तुला राशि वालों के लिए संतुलन, समझदारी और सोच-समझकर निर्णय लेने का संकेत देता है. मन में कई विचार एक साथ चल सकते हैं, लेकिन धैर्य और विवेक से काम लेने पर स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी. दिन की शुरुआत सामान्य रहेगी. दोपहर बाद स्थितियों में सुधार महसूस होगा.
करियर- करियर के क्षेत्र में आज सहयोग और सामंजस्य की आवश्यकता रहेगी. नौकरीपेशा जातकों को टीमवर्क के माध्यम से सफलता मिलेगी. वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत में विनम्रता बनाए रखें. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए पुराने संपर्क लाभ दिला सकते हैं, लेकिन नए जोखिम लेने से बचें.
धन और वित्त- आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी. आय-व्यय में संतुलन बना रहेगा. अनावश्यक खर्च से बचें और आज निवेश से जुड़े बड़े फैसले टालना बेहतर रहेगा.
प्रेम और संबंध- परिवार और जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा. आपसी बातचीत से गलतफहमियां दूर होंगी. रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मानसिक तनाव से बचने के लिए थोड़ी देर प्रकृति के बीच समय बिताना लाभकारी रहेगा.
आध्यात्मिक पक्ष- ध्यान, प्रार्थना या शांत मन से किया गया चिंतन आपको मानसिक संतुलन प्रदान करेगा.
आज के उपाय- माता लक्ष्मी का स्मरण करें और सफेद वस्तु का दान करें.
आज का संदेश- संतुलित सोच और शांत व्यवहार से लिया गया निर्णय आज आपको सफलता और मानसिक शांति देगा.
शुभ समय- सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक
शुभ रंग- सफेद
शुभ अंक- 6
वाणी अग्रवाल
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ
Mo- 9431002995

