Advertisement
धारदार हथियार से विवाहिता की हत्या बच्चों को भी जान से मारने की कोशिश
पानागढ़ : वीरभूम जिले के मुरारई थाना के जजीग्राम पंचायत स्थित कुर्बानपुर गांव में संबंध-विच्छेद होने पर आक्रोशित प्रेमी ने विवाहिता की धारदार हथियार से प्रहार कर नृशंस हत्या कर दी. दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुये उसने उसके तीन बच्चों पर भी हमला कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की. गंभीर अवस्था […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के मुरारई थाना के जजीग्राम पंचायत स्थित कुर्बानपुर गांव में संबंध-विच्छेद होने पर आक्रोशित प्रेमी ने विवाहिता की धारदार हथियार से प्रहार कर नृशंस हत्या कर दी. दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुये उसने उसके तीन बच्चों पर भी हमला कर उन्हें जान से मारने की कोशिश की. गंभीर अवस्था में तीनों को रामपुरहाट महकमा अस्पताल में भर्ती किया गया है.
घटना को अंजाम देने के बाद से अभियुक्त प्रेमी फरार बताया जा रहा है. पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही है. पुलिस ने घटना के संबंध में बताया कि जिले के कुर्बानपुर गांव में सरबानू विवि का अपने पड़ोसी युवक मंटू शेख के साथ अवैध संबंध कायम हो गया था. सरबानु का पति काम को लेकर आसाम में रहता है. सरबानु पुत्री मुस्कान खातून (15), ढाई वर्ष के पुत्र रेहान शेख तथा पुत्र सान के साथ घर में अकेली ही रहती थी.
पड़ोसियों का कहना है कि किसी कारणवश मंटू से सरबानु का संबंध विच्छेद हो गया था. दोनों के बीच संबंध-विच्छेद होने के कारण ही बौखलाहट में सोमवार आधी रात मंटू शेख ने सरबानु के घर में घुसकर सरवानु बीवी की धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या करने के बाद सो रहे उसके तीन बच्चों पर भी हमला किया.
घर से बच्चों की चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. इस दौरान मंटू फरार हो गया. सरबानु व उसके बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मुस्कान खातून की अवस्था चिंताजनक बताई जा रही है. रेहान और सान गंभीर रूप से घायल हैं. घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है. आरोपी मंटू शेख को पुलिस तलाश कर रही है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement