मामले की जांच के लिए कोर्ट ने भेजा चार दिनों की पुलिस रिमांड पर
Advertisement
नकली दवा बनाने के आरोपी को कोर्ट में पेश किया
मामले की जांच के लिए कोर्ट ने भेजा चार दिनों की पुलिस रिमांड पर 15 लाख की नकली दवा के साथ गिरफ्तार किया था इंफोर्समेंट ब्रांच ने दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना पुलिस ने नकली दवा बनाने के आरोप में कुल्टी निवासी जमशेद खान को गिरफ्तार कर शुक्रवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. एसीजेएम […]
15 लाख की नकली दवा के साथ गिरफ्तार किया था इंफोर्समेंट ब्रांच ने
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना पुलिस ने नकली दवा बनाने के आरोप में कुल्टी निवासी जमशेद खान को गिरफ्तार कर शुक्रवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. एसीजेएम कोर्ट ने पुलिस रिंमांड की अपील पर दोनों पक्षों की शिकायत सुनने के बाद उसे चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. कमिश्नरेट के इंफोर्समेंट ब्रांच टीम ने गुरुवार को फरीदपुर इलाके में छापेमारी कर शांति भवन के एक कमरे से 15 लाख रुपये मूल्य के सिरिंज तथा नकली दवा, पंचिंग मशीन, पाउडर, बोतलें, लेबल तथा पैकेट आदि बरामद किया था. कुल्टी निवासी जमशेद खान को गिरफ्तार किया गया था. उसे दुर्गापुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया.
विभागीय प्रमुख संपा बोस ने बताया कि डेढ़ माह पहले सूचना मिली थी कि बाजार में फैजर अल्कैम कंपनी के टोक्सीन और मेगनीस के नाम से नकली इंजेक्शन की सप्लाई की जा रही है. इसके बाद ही इसी कंपनी के इंजेक्शन का नमूना बाजार से खरीद कर लैब में जांच के लिए भेजा गया था जांच में पता चला कि यह इंजेक्शन नकली है. यह इंजेक्शन इफेक्टलेस है. न कोई फायदा होगा, न ही कोई नुकसान. इसके बाद नकली दवा बनाने वाले गिरोह को पकड़ने का जाल बिछाया गया.
दुर्गापुर थाना और फरीदपुर फांड़ी पुलिस की मदद से फरीदपुर स्थित शांति भवन में छापेमारी अभियान चलाते हुए भारी मात्ना में नकली इंजेक्शन बरामद किया गया. इसके बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि शांति भवन में ये लोग किराये के मकान में रात के समय में नकली इंजेक्शन बनाने का काम करता था. बाजार में हॉकरों के द्वारा इंजेक्शन की सप्लाई की जाती थी. इन इंजेक्शन की कीमत बाजार में पांच सौ रूपये है. जबकि इसकी सौ- डेढ़ सौ रूपये में इंजेक्शन की सप्लाई करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement