15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BENGAL : टेक सपोर्ट के नाम पर करते थे धोखाधड़ी, 27 गिरफ्तार

माइंड वेब इंफो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी की आड़ में लगाते थे लोगों का चूनायूएसए, यूके व यूरोप के अन्य देशों के नागरिकों से करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपधोखाधड़ी करनेवाली कंपनियों के खिलाफ विधाननगर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शुरू किया अभियान कोलकाता: साल्टलेक सेक्टर फाइव व राजरहाट-न्यूटाउन क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह फैले […]

माइंड वेब इंफो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी की आड़ में लगाते थे लोगों का चूना
यूएसए, यूके व यूरोप के अन्य देशों के नागरिकों से करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप
धोखाधड़ी करनेवाली कंपनियों के खिलाफ विधाननगर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शुरू किया अभियान

कोलकाता: साल्टलेक सेक्टर फाइव व राजरहाट-न्यूटाउन क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह फैले कॉल सेंटर व बीपीओ कंपनियों के खिलाफ विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर थाना पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है.

इसी क्रम में, मंगलवार को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साल्टलेक सेक्टर फाइव के श्रीजन पार्क में तीसरे तल्ले पर स्थित एक कॉल सेंटर कंपनी पर छापा मारा और टेक सपोर्ट देने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी के आरोप में 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह सभी माइंड वेब इंफो सॉलुशंस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी की आड़ में विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करते थे.

इस संबंध में साइबर क्राइम थाना पुलिस के ऑफिसर इन चार्ज विदित मंडल ने बताया कि उन्हें श्रीजन पार्क, टॉवर – 2 में टेक सपोर्ट के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले की गुप्त सूचना मिली थी, इसके बाद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने बिल्डिंग में छापामारी अभियान चला कर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

सभी आरोपी टेक सपोर्ट देने के नाम पर यूएसए, यूके व यूरोप के अन्य देशों के नागरिकों को फोन कर स्वयं को माइक्रोसॉफ्ट व विंडोज का प्रतिनिधि बता कर उनको टेक सपोर्ट देने का झांसा देते थे और इसके एवज में बड़ी रकम उनसे वसूलते थे.

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से यूएसए व यूरोपी नागरिकों का आंकड़ा बरामद किया गया है और साथ ही वहां से काफी मात्रा में कंप्यूटर, लैपटॉप व अन्य उपकरण जब्त किये गये हैं.

बताया जाता है कि आरोपियों ने माइंड वेब इंफो सॉलुशंस प्राइवेट लिमिटेड से यह कार्यालय किराये पर लिया था और उसके नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे. साइबर क्राइम पुलिस द्वारा आरोपियों को विधाननगर कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने सभी को पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.

मामले में गिरफ्तार आरोपियों की डीटेल्स

1. गुलाम एजाज (25), लेकटाउन, कोलकाता
2. विशाल यादव (26), सदरबाजार, बैरकपुर
3. सुदीप धांग (26), सलकिया, हावड़ा
4. आकाश सरकार (23), नागेरबाजार, दमदम
5. इंदू पांडे (23), गोराबाजार, दमदम
6. मानस सरकार (24), निमता, कोलकाता
7. राहुल शर्मा (19), कोन्नगर, हुगली
8. राहुल हाजरा (36), साल्टलेक सेक्टर वन, कोलकाता
9. गोलू जायसवाल (19), बीटी रोड, सिंथी, कोलकाता
10. अभिजीत अधिकारी (28), बाली, हावड़ा
11. मोहम्मद मजहर (25), कॉलिन स्ट्रीट, न्यू मार्केट, कोलकाता
12. युवराज छेत्री (21), मनी लाल साहा लेन, कोलकाता
13. शेख इमरान (21), नारकेलडांगा मेन रोड, कोलकाता
14. मेहताब आलम (21), नारकेलडांगा मेन रोड, कोलकाता
15. एंडरसन थॉमस (29), सर्कस एवेन्यू, बेनियापुकुर, कोलकाता
16. मोहम्मद तबीश अनवर (26), नारकेलडांगा मेन रोड, कोलकाता
17. महेश साव (34), सलकिया, हावड़ा
18. हरप्रीत सिंह (29), न्यूटाउन, कोलकाता
19. खालिद आलम (19), न्यूटाउन, कोलकाता
20. संजीव पाल (24), सलकिया, हावड़ा
21. रित्विक मुखर्जी (21), बीजपुर, उत्तर 24 परगना
22. देवेन नस्कर (29), भाटपाड़ा, उत्तर 24 परगना
23. कौशिक महंत (21), भादुल, बांकुड़ा
24. रोहित सेन (20), जमशेदपुर टाटा, परसुडीह, झारखंड
25. विकास वर्मा (20), रिसड़ा, हुगली
26. वसीम अकरम (30), लेकटाउन, कोलकाता
27. मुकेश कुमार (27), न्यूटाउन, काेलकाता

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel