31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : रेड लाइट एरिया से भागी असम की युवती

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के विवेकानंद रोड स्थित रेड लाइट एरिया से बुधवार तड़के तकरीबन तीन बजे असम के कामरुप जिले के सोनापुर थाना की रहनेवाली एक 22 वर्षीय युवती भागने में सफल रही. वह रेड लाइट के एक कमरे से वेंटीलेशन तोड़कर फरार हुई और अंधेरी रात में झंकार मोड़, बर्दमान रोड होते एयरव्यू मोड़ पहुंची. […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के विवेकानंद रोड स्थित रेड लाइट एरिया से बुधवार तड़के तकरीबन तीन बजे असम के कामरुप जिले के सोनापुर थाना की रहनेवाली एक 22 वर्षीय युवती भागने में सफल रही. वह रेड लाइट के एक कमरे से वेंटीलेशन तोड़कर फरार हुई और अंधेरी रात में झंकार मोड़, बर्दमान रोड होते एयरव्यू मोड़ पहुंची. वहां वह पुलिस का बोर्ड देखकर जीआरपी के पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में पहुंची और शरण लिया. पुलिस अधिकारियों को अपनी आपबीती बताकर सहयोग करने की गुजारिश की.

पुलिस ने इसकी सूचना युवतियों के लिए काम करनेवाले एक संगठन सिनी के सिलीगुड़ी जंक्शन इकाई के प्रभारी अभिजीत दास को दी. अभिजीत और समाजसेवी सोमनाथ चटर्जी ने मिलकर युवती को पूरा सहयोग किया. साथ ही सिलीगुड़ी महिला पुलिस के शरण में दे दिया.

देर रात को युवती ने असम के एक युवक पर काम के नाम का झांसा देकर तकरीबन 15 महीने पहले सिलीगुड़ी में रेड लाइट एरिया में बिक्री करने और यहां उसके साथ जबरन यौन अत्याचार करने, इसका विरोध करने पर मारपीट करने का मामला दर्ज करा दिया है. उसने रेड लाइट की एक महिला के खिलाफ नामजद शिकायत भी दर्ज करायी है. युवती ने रेड लाइट में गुवाहाटी की और एक युवती के भी होने की शिकायत पुलिस से की है.

दायर एफआइआर के अनुसार कामरुप जिले के सोनापुर की रहनेवाली युवती शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. कुछ महीने पहले पति के अत्याचार से वह ससुराल छोड़कर अपने मायके चली गयी. लेकिन अधेड़ मां-पिता की भी तंगी से वह कामकाज के लिए गुवाहाटी चली गयी. वहां उसे एक पेइंग गेस्ट में रसोई बनाने का काम भी मिल गया. यहां उसका परिचय एक युवक से हुआ. जिसने युवती को अपने मोहजाल में फंसाकर और अच्छी नौकरी व पैसे का लालच देकर 15 दिन पहले सिलीगुड़ी लेकर आया. यहां रेड लाइट में एक अधेड़ महिला के हाथों बिक्री कर दिया. दायर एफआइआर के आधार पर पुलिस रेड लाइट की महिला और आरोपी युवक की तलाश में जुट गयी है. साथ ही गुवाहाटी की भी युवती को रेड लाइट से बचाने के लिए योजना बना रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें