पुलिस ने इसकी सूचना युवतियों के लिए काम करनेवाले एक संगठन सिनी के सिलीगुड़ी जंक्शन इकाई के प्रभारी अभिजीत दास को दी. अभिजीत और समाजसेवी सोमनाथ चटर्जी ने मिलकर युवती को पूरा सहयोग किया. साथ ही सिलीगुड़ी महिला पुलिस के शरण में दे दिया.
दायर एफआइआर के अनुसार कामरुप जिले के सोनापुर की रहनेवाली युवती शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. कुछ महीने पहले पति के अत्याचार से वह ससुराल छोड़कर अपने मायके चली गयी. लेकिन अधेड़ मां-पिता की भी तंगी से वह कामकाज के लिए गुवाहाटी चली गयी. वहां उसे एक पेइंग गेस्ट में रसोई बनाने का काम भी मिल गया. यहां उसका परिचय एक युवक से हुआ. जिसने युवती को अपने मोहजाल में फंसाकर और अच्छी नौकरी व पैसे का लालच देकर 15 दिन पहले सिलीगुड़ी लेकर आया. यहां रेड लाइट में एक अधेड़ महिला के हाथों बिक्री कर दिया. दायर एफआइआर के आधार पर पुलिस रेड लाइट की महिला और आरोपी युवक की तलाश में जुट गयी है. साथ ही गुवाहाटी की भी युवती को रेड लाइट से बचाने के लिए योजना बना रही है.