Vijay Hazare Trophy: मुंबई के बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) शुक्रवार को उत्तराखंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने के बाद जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराए गए. 21 वर्षीय रघुवंशी को सवाई मानसिंह स्टेडियम में फील्डिंग करते समय चोट लगी और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा. रिपोर्टों के अनुसार, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के इस खिलाड़ी को जांच के लिए पास के एक अस्पताल में ले जाया गया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह घटना ऑफ स्पिनर तनुष कोटियन के 30वें ओवर में हुई. दाएं हाथ के बल्लेबाज सौरभ रावत ने स्लॉग स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की और डीप मिड-विकेट पर तैनात रघुवंशी ने मिड-विकेट की ओर दौड़ते हुए बल्ले का ऊपरी किनारा पकड़ लिया.
स्ट्रेचर पर लादकर ले जाया गया अस्पताल
हालांकि, उनके एक हाथ से किये गये साहसी प्रयास से कोई नतीजा नहीं निकला, बल्कि इस प्रक्रिया में वे बुरी तरह गिर गए जिससे उनके कंधे में चोट आई और उनका सिर जमीन से टकराया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें सिर में गंभीर चोट (कनकशन) हो गई. रघुवंशी कुछ सेकंड के लिए उठे लेकिन फिर जमीन पर लेट गए, जिसके बाद मुंबई के फिजियो मैदान पर दौड़े. जब उन्हें यह समझ आ गया कि वह अपने पैरों पर वापस खड़े होने में असमर्थ हैं, तो एक स्ट्रेचर मंगवाया गया और पहले से मौजूद एम्बुलेंस उन्हें निकटतम एसडीएमएच अस्पताल ले गई, जहां उन्हें निगरानी में रखा जाएगा और सभी आवश्यक स्कैन किए जाएंगे.
बल्ले से खास कमाल नहीं दिखा पाए रघुवंशी
रघुवंशी ने 20 गेंदों में 11 रन बनाए, जिससे मुंबई ने क्रमशः हार्दिक तमोरे, मुशीर खान और सरफराज खान के अर्धशतकों के बाद 331/7 रन बनाए. टीम के अभियान के पहले मैच में 155* रन बनाने वाले रोहित शर्मा शून्य पर आउट होकर खाली हाथ लौटे. हालांकि, मुशीर (56 गेंद में 55 रन, 7 चौके) और सरफराज (49 गेंद में 55 रन, 6 चौके और 1 छक्का) के अर्धशतकों और विकेटकीपर-बल्लेबाज हार्दिक तामोर (82 गेंद में 93* रन, 7 चौके और 2 छक्के) की शानदार पारी की बदौलत मुंबई ने 230/6 से 50 ओवरों में 331/7 का स्कोर बनाया. कप्तान शार्दुल ठाकुर (29) और शम्स मुलानी (48) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. उत्तराखंड की ओर से देवेंद्र बोरा (3/74) सबसे सफल गेंदबाज रहे.

अपने पहले मैच में मुंबई ने रोहित के शतक की बदौलत सिक्किम को आठ विकेट से हराया. लगभग 20,000 फैंस से भरे स्टेडियम में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ‘हिटमैन’ की तूफानी पारी देखने को मिली, जिसमें 18 चौके और नौ छक्के शामिल थे. मुंबई ने मात्र 30.3 ओवरों में 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की.
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम
रोहित शर्मा (दो मैच), शार्दुल ठाकुर (कप्तान), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), ईशान मूलचंदानी, शम्स मुलानी, मुशीर खान, तनुश कोटियन, अंगकृष रघुवंशी, तुषार देशपांडे, सरफराज खान, ओंकार तरमाले, सिद्देश लाड, सिल्वेस्टर डिसूजा, चिन्मय सुतार्म साईराज पाटिल, आकाश आनंद (विकेटकीपर), सूर्यनाश शेडगे.
ये भी पढ़ें…
सेंचुरी से चूके विराट कोहली, लेकिन Vijay Hazare Trophy में तोड़ दिया बड़ा रिकॉर्ड

