पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के मूल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एएसपी अभिजीत बंद्योपाध्याय ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
Advertisement
दुष्कर्म पीड़िता के हत्यारों पर कार्रवाई की मांग
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिला के संदेशखाली में पिछले महीने एक वृद्धा से कथित दुष्कर्म के बाद शीशे की बोतल से जानलेवा हमला किये जाने की घटना प्रकाश में आयी थी. कई दिनों तक जिंदगी से जंग लड़ रही वृद्धा की सोमवार को महानगर स्थित एक अस्पताल में मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद […]
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिला के संदेशखाली में पिछले महीने एक वृद्धा से कथित दुष्कर्म के बाद शीशे की बोतल से जानलेवा हमला किये जाने की घटना प्रकाश में आयी थी. कई दिनों तक जिंदगी से जंग लड़ रही वृद्धा की सोमवार को महानगर स्थित एक अस्पताल में मौत हो गयी. उसकी मौत के बाद स्थानीय लोगों ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
सूत्रों के अनुसार पिछले महीने संदेशखाली में एक होटल के पास कुछ स्थानीय लोग शराब पी रहे थे. वृद्धा ने इसका विरोध जताया था जिसका आसपास के लोगों ने भी समर्थन किया था. उस वक्त तो शराब पीने वाले वहां से चले गये लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई. वृद्धा को अकेला देखकर आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया. आरोप के अनुसार वृद्धा से कथित दुष्कर्म के बाद शीशे की बोतल से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इधर पीड़िता की चीख-पुकार सुन जब लोग वहां पहुंचे तो आरोपी फरार हो गये थे. वृद्धा को गंभीर अवस्था में संदेशखाली ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया था जहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए उसे महानगर स्थित एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. जहां पिछले सोमवार को उसने दम तोड़ दिया. छह जुलाई को पुलिस मेें घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement