Advertisement
जिसे मरा मान लिया गया था, वह मिली जिंदा
कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के निमता थाना इलाके में एक ऐसी घटना हुई जिसकी कहानी बॉलीवुड फिल्मों से मेल खाती है. हुआ यूं कि पांच महीना पहले जिस महिला को मृत घोषित कर दिया गया था, जिसकी हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था वह जिंदा मिली. अचानक सूचना मिली […]
कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले के निमता थाना इलाके में एक ऐसी घटना हुई जिसकी कहानी बॉलीवुड फिल्मों से मेल खाती है. हुआ यूं कि पांच महीना पहले जिस महिला को मृत घोषित कर दिया गया था, जिसकी हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था वह जिंदा मिली. अचानक सूचना मिली कि महिला ने दूसरी शादी कर ली है और अपने दूसरे पति के साथ रह रही है. जानकारी मिलने पर इलाके के लोग आक्रोशित हो गये. वे महिला के खिलाफ पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पांच महीने पहले घर से हुई थी गायब
निमता थाना अंतर्गत ठाकुरतल्ला इलाका निवासी मिट्ठू कुंडू पांच महीना पहले अचानक लापता हो गयी थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो उसके पति तापस और मायकेवालों ने निमता थाना में अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. उसके पति का आरोप था कि इलाके के कुछ युवक मिट्ठू को अक्सर परेशान करते थे. शुरुआत में पुलिस काे स्थानीय लोगों पर शक था. इस बीच पुलिस ने सुमन कुंडू नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद आगरपाड़ा के दक्षिण कॉलोनी स्थित सूर्यसेन मैदान से एक अज्ञात महिला का शव पाया गया. गारुलिया निवासी मिट्ठू देवी के पिता असित साधू को शव की पहचान करने के लिये बुलाया गया था़ असित ने शव की शिनाख्त अपनी बेटी मिट्ठू के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया और हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी.
मोबाइल से मिला सुराग
जांच के दौरान पुलिस ने मिट्ठू देवी का मोबाइल ट्रैक किया़ पता चला कि मोबाइल प्रेम कुमार नामक एक व्यक्ति के पास है, जो बिहार के पटना का रहनेवाला है़ पुलिस ने माेबाइल लोकेशन के आधार पर प्रेम को मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ में पता चला कि मिट्ठू ने हरमानप्रीत सिंह से कालीघाट में शादी की और फिर पटना चली आयी. पहली शादी से पहले ही मिट्ठू और हरमानप्रित के बीच प्रेम संबंध था. घर से भागने के बाद मिट्ठू और हरमानप्रीत करीब एक महीना तक प्रेम के घर रहे. पैसे खत्म हो जाने पर मिट्ठू ने अपना मोबाइल प्रेम को बेच दिया. प्रेम ने उक्त मोबाइल से अपने कई परिचित लोगों को फोन किया था. मोबाइल ट्रैक कर ही पुलिस उसके पास पहुंची, जिससे मामले की गुत्थी सुलझी. निमता थाना से पुलिस की एक टीम बिहार गयी. वहां से ट्रांजिट रिमांड पर तीनों को लेकर यहां आयी. पूछताछ में मिट्ठू देवी ने बताया कि उसने अपनी मरजी से हरमान से शादी की है. इसमें रहमान का कोई दोष नहीं है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement