Advertisement
ओसी व पांच पुलिसवाले नपे
कार्रवाई. लालबाजार की एएचटीयू पर वसूली का आरोप पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को मिली थी शिकायत रातों-रात आरोपी पुलिसकर्मियों का किया गया तबादला कोलकाता : महिलाओं व िकशोरियों से जबरन देह व्यापार कराने एवं महानगर में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गठित लालबाजार की एंटी […]
कार्रवाई. लालबाजार की एएचटीयू पर वसूली का आरोप
पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को मिली
थी शिकायत
रातों-रात आरोपी पुलिसकर्मियों का
किया गया तबादला
कोलकाता : महिलाओं व िकशोरियों से जबरन देह व्यापार कराने एवं महानगर में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गठित लालबाजार की एंटी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) के ओसी समेत छह पुलिस कर्मियों का तबादला रातों-रात दूसरे कम महत्व वाले विभाग में कर दिया गया. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक इसमें विभाग के ओसी संदीप चौधरी और एक महिला पुलिसकर्मी समेत छह पुलिसवाले शामिल हैं.
इस यूनिट पर वसूली का आरोप लगने के बाद विभाग में इतने बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि हाल में इस यूनिट द्वारा दक्षिण कोलकाता के कई इमारतों और कई मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था. कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. गिरफ्तार आरोपियों की रिहाई के लिए जगह बनाने के मकसद से पुलिस हिरासत की अवधि कम करने को लेकर मोटी रकम मांगने का खुलासा हुआ. इतना ही नहीं जिन यौनककर्मियों को यहां से रिहा कराया जाता था, उन्हें दूसरी इमारत में किराये पर रहने के लिए भेजकर फिर उक्त मकान मालिक पर भी देह व्यापार का धंधा चलाने का अारोप लगाकर मोटी रकम मांगी जाती थी.
हाल में पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के पास ऐसी शिकायत मिली थी. इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कर दिया गया. साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच बैठायी गयी. हालांकि लालबाजार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने वसूली के आरोप से इनकार किया है.
रातों-रात एक विभाग के ओसी समेत छह पुलिस कर्मियों के एकसाथ ट्रांसफर किये जाने के विषय में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) विशाल गर्ग ने बताया कि यह सिर्फ एक रुटिन ट्रांसफर है. इससे आरोप का कोई संपर्क नहीं है. लेकिन लालबाजार के सूत्र बताते हैं कि बिना किसी कारण के एक विभाग के छह पुलिसकर्मियों का रातोंरात ट्रांसफर करना डीडी बिल्डिंग के इतिहास की पहली घटना है. इस ट्रांसफर के बाद लालबाजार के अन्य विभाग के भी पुलिसकर्मी चिंतित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement