36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस-ट्रक का नंबर प्लेट लगा कर चलाते थे चोरी के ऑटो

कोलकाता: महानगर की सुनसान सड़कों पर पार्किंग लॉट से पलक झपकते ही आटो ले भागनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को लालबाजार के मोटर थेप्ट सेक्शन (एमटीएस) की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शेख अरमान उर्फ शेख रिंकू (26) और सोमनाथ राय (40) हैं. वे दोनों करया व दमदम के रहनेवाले हैं. […]

कोलकाता: महानगर की सुनसान सड़कों पर पार्किंग लॉट से पलक झपकते ही आटो ले भागनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को लालबाजार के मोटर थेप्ट सेक्शन (एमटीएस) की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शेख अरमान उर्फ शेख रिंकू (26) और सोमनाथ राय (40) हैं. वे दोनों करया व दमदम के रहनेवाले हैं. इन दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद मानिकतल्ला से नौ ऑटो जब्त किया गया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक महानगर के विभिन्न इलाकों से फिर से ऑटो चोरी होने की शिकायतें मिल रही थीं. गुप्त अभियान चलाकर पहले शेख अरमान को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उससे पूछताछ के बाद सोमनाथ को गिरफ्तार किया गया. दोनों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि सुनसान सड़कों पर पार्किंग में खड़े ऑटो को ये दोनों निशाना बनाते थे.

इसके बाद मौका मिलते ही उसे लेकर फरार हो जाते थे. जो नौ ऑटो इनके पास से बरामद हुए हैं, सभी तिलजला, करया, मोमिनपुर, बेनियापुकुर, मानिकतल्ला जैसे इलाकों से चुराये गये थे. ऑटो चोरी करने के बाद यह गिरोह इसमें बस व ट्रक का नंबर प्लेट लगाकर इसे फिर से दूसरे रुट पर चलाना शुरू कर देते थे. गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर इनके पास से तीन अन्य ऑटो बरामद करने की कोशिश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें