पुलिस सूत्रों के मुताबिक महानगर के विभिन्न इलाकों से फिर से ऑटो चोरी होने की शिकायतें मिल रही थीं. गुप्त अभियान चलाकर पहले शेख अरमान को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उससे पूछताछ के बाद सोमनाथ को गिरफ्तार किया गया. दोनों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि सुनसान सड़कों पर पार्किंग में खड़े ऑटो को ये दोनों निशाना बनाते थे.
इसके बाद मौका मिलते ही उसे लेकर फरार हो जाते थे. जो नौ ऑटो इनके पास से बरामद हुए हैं, सभी तिलजला, करया, मोमिनपुर, बेनियापुकुर, मानिकतल्ला जैसे इलाकों से चुराये गये थे. ऑटो चोरी करने के बाद यह गिरोह इसमें बस व ट्रक का नंबर प्लेट लगाकर इसे फिर से दूसरे रुट पर चलाना शुरू कर देते थे. गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर इनके पास से तीन अन्य ऑटो बरामद करने की कोशिश जारी है.