36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा नेता के पुत्र ने छात्रा संग की अश्लील हरकत

दुर्गापुर. दुर्गापुर थाना अंतर्गत इस्पातनगर के भारती इलाके में गुरुवार को छात्रा संग गलत आचरण किये जाने का आरोप लगाते हुये स्थानीय िनवािसयों ने माकपा के हेवीवेट नेता विप्रेंदू चक्रवर्ती उर्फ भजन चक्रवर्ती के घर के समक्ष हंगामा िकया. आरोप है कि उनके पुत्र अरनव ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की है. परिजनों ने […]

दुर्गापुर. दुर्गापुर थाना अंतर्गत इस्पातनगर के भारती इलाके में गुरुवार को छात्रा संग गलत आचरण किये जाने का आरोप लगाते हुये स्थानीय िनवािसयों ने माकपा के हेवीवेट नेता विप्रेंदू चक्रवर्ती उर्फ भजन चक्रवर्ती के घर के समक्ष हंगामा िकया. आरोप है कि उनके पुत्र अरनव ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की है.

परिजनों ने थाने में माकपा नेता के पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना को लेकर चर्चा का बाजार गरम है. दूसरी ओर, नगर निगम चुनाव के ठीक पहले इस प्रकार की घटना को माकपा सतारूढ दल की चाल बता रही है. उसका कहना है िक पार्टी को बदनाम करने की सािजश की जा रही है. भारती के 22 नंबर स्ट्रीट निवासी मकपा नेता भजन चक्रवर्ती का घर है.

भजन चक्रवर्ती का पुत्र अरनव चक्रवर्ती पिछले कई दिनों से पास के ही नागार्जुन पांच नंबर इलाके की छात्रा को अज्ञात नम्बर से फोन पर गलत मैसेज भेजा करता था. बुधवार को युवक ने छात्रा को फोन पर प्रेम का इजहार कर अश्लील भाषा का प्रयोग करने लगा. छात्रा की मां विरोध किया तो युवक उसके साथ उलझ गया. छात्रा की मां ने इसकी शिकायत आसपास के लोगों से की. कुछ ही देर के बाद फोनकर्ता अरनव चक्रवर्ती की पहचान हो गयी. अरनव के घर के सामने जाकर हंगामा करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें