कोलकाता. लोकसभा चुनाव के सातवें व अखिरी चरण में राज्य की नौ सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जायेंगे. चुनाव आयोग की ओर से केंद्रीय पुलिस बल की 1020 कंपनियां उतारी जायेंगी. इनमें से 967 कंपनियों के जवान चुनावी ड्यूटी पर रहेंगे. मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी पर नकेल लगाने के लिए क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) की 1950 सेक्शन तैनात रहेंगे. बता दें कि एक जून को दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर सीट पर वोट डाले जायेंगे. मतदान वाले दिन कोलकाता में भी सुरक्षा के विशेष बंदोबस्त किये गये हैं. कोलकाता दक्षिण और उत्तर सीटों पर केंद्रीय बलों की 246 कंपनियां तैनात रहेंगी. क्यूआरटी के 599 सेक्शन भी उतारे जायेंगे. डायमंड हार्बर सीट के लिए केंद्रीय बल की 110 कंपनियों की तैनाती की जायेगी.
60 बूथों पर नहीं होगी वेब कास्टिंग
सीइओ दफ्तर से मिली जानकारी के अनुसार, सातवें चरण में भी मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग की जायेगा. पर जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर और बशीरहाट के करीब 60 मतदान केंद्रों पर कनेक्टिविटी के अभाव में वेबकास्टिंग नहीं हो पायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है