Advertisement
महिला कांस्टेबल के प्रेम में फंस कर पहुंचा जेल
बाइक चोर गिरोह का हुआ परदाफाश छिनताई की गयी बाइक से पहुंचा था प्रेमी कोलकाता. जगद्दल थाना की महिला कांस्टेबल ने प्रेम का नाटक कर बुधवार को बाइक चोर के एक गिरोह का परदाफाश किया. महिला कांस्टेबल के बुलावे पर उसका कथित प्रेमी छिनताई की हुई बाइक लेकर अपनी प्रेमिका (महिला कांस्टेबल) से मिलने पहुंचा […]
बाइक चोर गिरोह का हुआ परदाफाश
छिनताई की गयी बाइक से पहुंचा था प्रेमी
कोलकाता. जगद्दल थाना की महिला कांस्टेबल ने प्रेम का नाटक कर बुधवार को बाइक चोर के एक गिरोह का परदाफाश किया. महिला कांस्टेबल के बुलावे पर उसका कथित प्रेमी छिनताई की हुई बाइक लेकर अपनी प्रेमिका (महिला कांस्टेबल) से मिलने पहुंचा था और उसे जगद्दल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया साथ ही उसके पीछे आ रहे उसके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियाें की पहचान आनंद मंडल, आकाश लाहिड़ी, शहीद अहमद तथा असगर अली के रूप में हुई है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो बाइक के साथ-साथ 44 किलो गांजा भी बरामद किया है. दोनों बाइक कल्याणी एक्सप्रेस-वे से छिनताई की गयी थी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत कई दिनों से इन लोगों की तलाश की जा रही थी. पुलिस को पहले गिरोह के मुख्य आरोपी आनंद मंडल के बारे में जानकारी मिली. मुख्य आरोपी सहित पूरे गिरोह को एक साथ दबोचने के लिए पुलिस ने अनोखी योजना बनायी. सबसे पहले जगद्दल थाने की महिला पुलिस कांस्टेबल ने मुख्य आरोपी आनंद मंडल को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसने आनंद को फोन कर डेट पर जाने के लिए बुलाया.
उसके बुलावे पर आनंद छिनताई की गयी बाइक पर सवार होकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा. आनंद के पीछे-पीछे उसके दोस्त भी वहां पहुंचे. पहले से घात लगाये बैठी पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि उन लोगों पर पहले ही शक था, जिसकी वजह से यह प्रेम का नाटक किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement