उत्तर प्रदेश में सड़क पर नमाज पढ़ने की रोक पर सीएम योगी आदित्यनाथ एक बड़ा बयान सामने आया है.सड़क पर नमाज बैन के अफसरों के नियम से सहमत होते नज़र आरहें हैं. सड़कों पर नमाज़ पढ़ने पर रोक लगाने के फैसले पर अधिकारियों के फैसले को सही बताते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को महाकुंभ जैसे विश्वस्तरीय धार्मिक आयोजन के दौरान प्रयागराज आए श्रद्धालुओं से अनुशासन का पाठ सीखना चाहिए. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये बातें पीटीआई के साक्षात्कार में कहीं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़कें आने जाने का मार्ग हैं और जो लोग हाय तौबा कर रहे हैं उन्हें महाकुंभ में आए दूर दराज़ के श्रद्धालुओं से अनुशासन सीखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज के इस विश्वस्तरीय धार्मिक आयोजन में 66 करोड़ लोग आए. लेकिन कहीं लूटपाट नहीं हुई, कहीं आगजनी नहीं हुई, कहीं छेड़छाड़ नहीं हुई, कहीं तोड़फोड़ नहीं हुई, कहीं अपहरण नहीं हुआ, यह भारतीय संस्कृति का संदेश है, यही अनुशासन है, यही धार्मिक अनुशासन है. वे श्रद्धा से त्रिवेणी आए, महास्नान में पुण्य के भागीदार हुए और फिर अनुशासन के साथ अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए. त्योहार और उत्सव या ऐसे कोई भी आयोजन अनुशासनहीनता के माध्यम नहीं बनने चाहिए.अगर सारी सुविधा चाहिए तो उस अनुशासन का पालन करना भी आना चाहिए.