वाराणसी : अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी पूनम चौहान की डेंगू से मृत्यु हो गई. पूनम अविवाहित थी और अपने माता पिता के साथ रहती थी. पूनम के पिता ने कहा, जब उसकी तबीयत बहुत खराब हो गयी तो उसने पूछा कि मुझे बचा लेंगे ना पापा. मैंने कहा, हां बेटा उसे ये भी बताया कि उसकी मदद के लिए कई लोग सामने आये हैं. उसे खून की कमी थी मदद के लिए कई लोग सामने आये थे.
उसकी तबीयत बहुत बिगड़ गयी और वो हमें छोड़ कर चली गयी मैं उसे बचा नहीं सका. पूनम वाराणसी के शिवपुर चुंगी इलाके में रहती थीं .पूनम का घर उनकी उपलब्धियों से भरा है. घर में मेडल और कप की भरमार है. उनके परिवार में माता-पिता के अलावा दो छोटे भाई एवं दो छोटी बहनें हैं. उनकी छोटी बहन पूजा चौहान भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं.इतना ही नहीं उनके परिवार के अन्य सदस्य भी खेल से जुड़े हुए हैं.