UP Weather: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से जारी बारिश और तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, लेकिन अब मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 6 जून से राज्य में बारिश का सिलसिला थम जाएगा और एक बार फिर भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है.
गुरुवार को मौसम में होगी तब्दीली
यूपी के कई जिलों में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश और 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं दर्ज की गई. इसका असर मौसम पर साफ देखा गया, जिससे वातावरण सुहाना बना रहा. गुरुवार को भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम बदला-बदला रह सकता है. (UP Weather Today)
यह भी पढ़ें- “घर की दहलीज़ पर टूटा भरोसा: सौतेले पिता की घिनौनी करतूत उजागर”
अगले सप्ताह बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 जून से नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ समेत पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है. अधिकतम तापमान में 5-6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
आने वाले दिनों में लू की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार, 5 जून को हल्की-फुल्की बारिश के बाद 6 जून से प्रदेश में बारिश लगभग समाप्त हो जाएगी, जिससे तापमान में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा सकती है. भले ही बिजली गिरने या गरज-चमक का कोई खास अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. आने वाले दिनों में लू चलने की स्थिति बन सकती है.