16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“रक्षाबंधन पर तीन भाइयों की मौत से उजड़ गए आंगन, बहनों की चीखें गूंजी, बार-बार बेहोश हुईं”

UP Road Accident News: रक्षाबंधन पर एटा में दो सड़क हादसों में कैब चालक अजय, सहवीर और गौरव की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए. अजय और गौरव इकलौते बेटे थे. भाइयों की मौत से बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कई बार बेहोश होकर वे बार-बार यही कह रहीं— अब किसे राखी बांधें.

UP Road Accident News: त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं. अलग-अलग जगह हुई सड़क दुर्घटनाओं में कैब चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. मृतकों में दो इकलौते बेटे थे, जिनकी मौत से बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पहला हादसा: दिल्ली से घर लौटते समय कैब की भिड़ंत, दो की मौत

कासगंज जिले के गांव दौकेली निवासी अजय (26) दिल्ली में ओला कैब चलाता था. रक्षाबंधन मनाने के लिए देर रात वह टैक्सी लेकर चला. रास्ते में तीन सवारी सहवीर सिंह (40), आराम सिंह और अतर सिंह भी साथ हो लिए. सुबह 6 बजे अवागढ़ थाना क्षेत्र के चुरथरा चौराहे के पास चालक को नींद आने से टैक्सी अज्ञात वाहन से टकरा गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी अवागढ़ पहुंचाया गया, जहां अजय की मौके पर मौत हो गई और कुछ देर बाद सहवीर की भी सांसें थम गईं. गंभीर घायल आराम सिंह का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है, जबकि अतर सिंह को छुट्टी दे दी गई.

इकलौते बेटे की मौत से टूटा परिवार का सहारा

अजय अपने परिवार का इकलौता बेटा था. तीन बहनों का अकेला भाई होने के कारण सभी का लाड़ला था. रक्षाबंधन के दिन मौत की खबर से बहनें सदमे में हैं और बार-बार बेहोश हो रही हैं.

दूसरा हादसा: पत्नी-बच्चों को छोड़कर लौट रहा था, कार ने ली जान

गांव दतेई थाना मिरहची निवासी गौरव (32) पत्नी और बच्चों को ससुराल छोड़कर बाइक से लौट रहा था. अलीगंज मार्ग पर गांव पवांस के पास कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गौरव चार बहनों का इकलौता भाई था. पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी. पीछे एक बेटा और दो बेटियां हैं. रक्षाबंधन के दिन भाई की मौत से बहनों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel