21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News : युवा रोजगार तलाशने के बजाय नए अवसर पैदा करें, बोले सीएम योगी

UP News : मथुरा में स्मृति महोत्सव में सीएम ने कहा कि धारा 370 से लेकर राम मंदिर तक, जो कभी असंभव माना जाता था, आज हकीकत बन चुका है. अब लक्ष्य है युवाओं को ‘नौकरी खोजने वाला’ नहीं बल्कि ‘नौकरी देने वाला’ बनाना.

UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव में कहा कि दीनदयाल जी का स्वदेशी दर्शन और “वोकल फॉर लोकल” मंत्र आज भी उतना ही प्रासंगिक है. उनका कहना था कि यही विचार असंभव को संभव करने की ताकत रखते हैं. सीएम ने कहा कि अतीत में धारा 370 को हटाना, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन पहुंचाना असंभव माना जाता था. लेकिन आज ये सब साकार हो चुका है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे रोजगार तलाशने के बजाय नए अवसर पैदा करें.

युवाओं और योजनाओं पर फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप केवल आईटी सेक्टर तक सीमित नहीं, बल्कि गोर आधारित खेती, ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) और अन्य क्षेत्रों में भी नवाचार की अपार संभावनाएं हैं. सरकार ने युवाओं को बढ़ावा देने के लिए सीएम युवा योजना शुरू की है. जिसके तहत बिना गारंटी और ब्याजमुक्त ऋण दिए जा रहे हैं. अब तक 70 हज़ार से अधिक युवाओं ने इसका लाभ उठाया है. लक्ष्य एक लाख का है. आउटसोर्स कर्मचारियों का न्यूनतम मानदेय बढ़ाकर ₹16,000 से ₹20,000 तक किया गया है.

आत्मनिर्भरता और चुनौतियां

सीएम ने कहा कि “वोकल फॉर लोकल” और ODOP से प्रदेश के कारीगरों, शिल्पकारों और छोटे उद्यमियों को पहचान मिली है. मेलों और प्रदर्शनियों के माध्यम से उनकी आमदनी में वृद्धि हो रही है. हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि आत्मनिर्भरता की राह आसान नहीं है. और इसके लिए गुणवत्ता, प्रशिक्षण और बाजार तक पहुंच जैसे क्षेत्रों में लगातार प्रयास करने होंगे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel