UP News: उत्तर प्रदेश में एडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए इतिहास में पहली बार ऑनलाइन तबादले की प्रक्रिया पूरी की गई. माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस प्रक्रिया के तहत कुल 360 शिक्षकों का ऑनलाइन स्थानांतरण किया गया है.
आधिकारिक वेबसाइट पर देखें तबादले की लिस्ट
विभाग के अपर निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी की देखरेख में यह पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई. शिक्षकों के तबादले का आदेश विभाग की आधिकारिक वेबसाइट secaidedtransfer.upsdc.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं. शिक्षक अपनी लॉगिन आईडी से आदेश को देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- यूपी में ग्राम पंचायतों का बदलेगा नक्शा, आज से परिसीमन की प्रक्रिया शुरू, जानें कब से दर्ज होंगी आपत्तियां
106 शिक्षकों के आवेदन निरस्त
तकनीकी गड़बड़ियों और दस्तावेजों में त्रुटि के कारण 106 शिक्षकों के तबादला आवेदन रद्द कर दिए गए हैं. वहीं करीब 1200 शिक्षकों के आवेदन अभी भी विचाराधीन हैं, जिन पर जल्द ही उच्चस्तरीय निर्णय लिया जाएगा.
पहली बार ऑनलाइन प्रक्रिया से बढ़ी पारदर्शिता
इससे पहले तबादला प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन होती थी, जिससे पारदर्शिता पर सवाल उठते थे. लेकिन अब ऑनलाइन प्रक्रिया लागू होने से न केवल पारदर्शिता बढ़ी है, बल्कि समय की भी बचत हो रही है. शिक्षक समाज ने इस पहल का स्वागत किया है.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले योगी सरकार का मास्टरस्ट्रोक, गरीबों के दरवाजे पर दस्तक देंगी ये सुविधाएं

