UP NEWS: शादी-ब्याह के मौसम में अक्सर दहेज या अन्य कारणों से विवाद की खबरें सामने आती रहती हैं, लेकिन यूपी के लखीमपुर खीरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां दुल्हन ने सात फेरे लेने के बाद ही शादी तोड़ दी. वजह बनी दूल्हे पक्ष की बदतमीजी और शराब के नशे में की गई हरकतें.
शराब के नशे में किया अपमान, भड़की दुल्हन
मामला लखीमपुर शहर के मोहल्ला अर्जुनपुर का है. चंडीगढ़ से आई बारात में शामिल कुछ बरातियों ने शराब के नशे में लड़की के पिता का अपमान कर दिया. किसी ने खाने में कमी बताई तो किसी ने व्यवस्था को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. ये बात जब दुल्हन को पता चली, तो वह आगबबूला हो गई.
फेरे तो हुए लेकिन नहीं गई ससुराल
शादी की रस्में देर रात तक चलीं और दूल्हा-दुल्हन के फेरे भी हो गए. मगर मंडप में ही दुल्हन ने ससुराल जाने से मना कर दिया. उसने साफ कहा कि जो लोग उसके पिता का सम्मान नहीं कर सकते, उनके घर वह कदम नहीं रखेगी.
माफी से नहीं पसीजा दुल्हन का दिल
दूल्हे ने कई बार माफी मांगी, परिवार वालों ने भी समझाने की कोशिश की, मगर दुल्हन अपने फैसले पर अडिग रही. मामला थाने तक पहुंचा, पुलिस ने भी दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी.
बिन दुल्हन लौट गई बारात
आखिरकार दोनों पक्षों में सहमति बनी और शादी तोड़ दी गई. दूल्हा बिना दुल्हन के बारात लेकर वापस लौट गया. शहर भर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. शहर कोतवाल हेमंत राय ने भी पुष्टि की कि आपसी सहमति से रिश्ता तोड़ा गया है.
सोशल मीडिया पर भी हो रही चर्चा
दुल्हन के इस साहसिक फैसले की लोग सराहना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि हर लड़की को अपने आत्मसम्मान के लिए ऐसे ही खड़ा होना चाहिए.