22.8 C
Ranchi
Advertisement

योगी जी हमें न्याय चाहिए… भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकार ने पत्नी के साथ खाया जहर, देखें वीडियो

UP News: पत्रकार इसरार और उनकी पत्नी ने वीडियो में आरोप लगाया कि उन्होंने भ्रष्टाचार का एक मामला उजागर किया था, जिसके बाद पुलिस अधिकारी उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे.

UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में गुरुवार को एक पत्रकार दंपत्ति ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. इससे पहले पत्रकार ने अपनी पत्नी के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार का उजागर करने पर पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.

सीएम योगी से न्याय की मांग की

दरअसल, पत्रकार इसरार और उनकी पत्नी ने वीडियो में आरोप लगाया कि उन्होंने भ्रष्टाचार का एक मामला उजागर किया था, जिसके चलते SDM बीसलपुर नागेंद्र पांडे, नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल और ठेकेदार मोइन हुसैन उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. वीडियो में इसरार ने सीएम योगी से न्याय की मांग के साथ कहा कि हम जहर पी रहे हैं और अपनी जान दे रहे है. हालांकि, दंपत्ति को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है और वे जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मंडराया कोरोना का खतरा, हफ्ते भर में मिला दूसरा केस

यह भी पढ़ें- PM मोदी UP को देंगे 47,573 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, ये रहा कार्यक्रम का शेड्यूल

SDM ने आरोपों को बताया निराधार

इसरार का दावा है कि उन्होंने बरखेड़ा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार पर रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जो सीएम कार्यालय तक पहुंची. इसके बाद से पुलिस और अन्य आरोपियों ने उन्हें झूठे मामलों में फंसा कर धमकाया. दूसरी ओर, SDM पांडे ने आरोपों को निराधार बताया और जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस अधिकारी प्रतीक दहिया ने सभी पहलुओं की जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है.

जांच में जुटी पुलिस

नगर पालिका अध्यक्ष भोजवाल और ठेकेदार मोइन हुसैन ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया. मोइन ने उल्टा आरोप लगाया कि इसरार ने उससे पैसे मांगे और धमकी दी थी, जिस पर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसरार के परिवार ने मांग की है कि वीडियो में जिन लोगों के नाम लिए गए हैं, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.

यह भी पढ़ें- 30 मई से इन जिलों में बदले LPG गैस के दाम, अपने शहर का भाव जानें

देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel