21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News : अराजकता फैलाने वालों पर चलेगा बुलडोजर, ‘I Love Mohammad’ विवाद पर CM योगी का कड़ा संदेश

UP News : ‘I Love Mohammad’ विवाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वालों पर बुलडोजर चलेगा और किसी भी तरह की अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को श्रावस्ती से स्पष्ट चेतावनी दी कि आस्था की आड़ में उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ राज्य सरकार बिना हिचक कठोर कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में अराजकता की कोई जगह नहीं है, जो व्यवस्था बिगाड़ेगा उसकी छाती पर बुलडोजर चलेगा.” 510 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम योगी ने दो टूक कहा कि सरकार का निश्चय साफ है—“न हम छोड़ेंगे और न ही वे बच पाएंगे.” आस्था निजी विषय, उपद्रव की इजाज़त नहीं मुख्यमंत्री ने दोहराया कि पूजा-पाठ और उपासना व्यक्ति के अंतःकरण का विषय है. उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्था को प्रदर्शन या सड़क पर अराजकता का माध्यम बनाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. योगी ने साफ कहा कि धर्मस्थलों पर लाउडस्पीकर पर लगा प्रतिबंध आगे भी सख्ती से लागू रहेगा.

बुजदिलों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

सीएम ने उन शरारती तत्वों को ललकारा जो बच्चों और महिलाओं की आड़ लेकर हिंसा करने की कोशिश करते हैं. योगी ने चेताया—“ऐसे बुजदिलों को अब उत्तर प्रदेश में कहीं जगह नहीं मिलेगी. उन्हें अपने कृत्यों की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और यह कार्रवाई आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनेगी.”

विकास और विरासत साथ-साथ

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया को विकास और सांस्कृतिक विरासत का संदेश दे रहा है. उन्होंने श्रावस्ती में बन रहे एयरपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यहां जल्द ही देश-दुनिया के पर्यटक पहुंचेंगे और इसका सीधा लाभ स्थानीय युवाओं और व्यापार को मिलेगा. योगी ने घोषणा की कि 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर प्रदेश में अवकाश रहेगा और सभी देवालयों में रामायण पाठ का आयोजन होगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार अयोध्या का दीपोत्सव और भव्य रूप में आयोजित होगा, जो भारतीय संस्कृति की शक्ति का प्रतीक होगा.

लाभार्थियों को सौंपे चेक

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कृषक दुर्घटना कल्याण योजना, युवा स्वरोजगार योजना और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को चेक प्रदान किए. साथ ही मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया. श्रावस्ती के ऐतिहासिक महत्व का स्मरण योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह पावन भूमि भगवान राम के पुत्र लव की राजधानी रही है. यहां भगवान बुद्ध ने चातुर्मास व्यतीत किया और जैन धर्म के तीर्थंकर का भी जन्म हुआ. उन्होंने कहा कि श्रावस्ती का यह गौरवशाली इतिहास और इसका विकास, दोनों मिलकर इसे नए भारत की पहचान बना रहे हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel