UP News: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल हाइट्स सोसाइटी में सोमवार को एक गाड़ी की मामूली टक्कर ने हिंसक रूप ले लिया. घटना में एक महिला और उसकी बेटी के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई, जिसमें दोनों घायल हो गईं. पीड़ित परिवार ने इस मामले में दादरी से बीजेपी विधायक तेजपाल नागर की बेटी प्रियंका भाटी और उसकी महिला साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
पीड़िता के पति ने कही ये बात
पीड़िता के पति अतुल कुमार गुप्ता के अनुसार, उनकी पत्नी और बेटी पास की मार्केट से लौट रही थीं, तभी रास्ते में दो महिलाओं ने उनकी कार को रोक लिया और टक्कर का आरोप लगाते हुए बहस करने लगीं. हालांकि, महिला और बेटी किसी तरह अपने घर पहुंच गईं.
कुछ देर बाद, एक गाड़ी से तीन महिलाएं जबरन उनके फ्लैट में घुस आईं और मां-बेटी के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट के बाद हमलावर महिलाएं मौके से फरार हो गईं. दोनों पीड़ितों को चोटें आई हैं और मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया.
साक्ष्य जुटाने में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि मारपीट करने वालों में प्रियंका भाटी शामिल थीं, जो विधायक तेजपाल नागर की बेटी हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले में जांच पड़ताल के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
देखें वीडियो
पापा हमारे सत्ताधारी विधायक हैं और मैं पापा की परी हूँ… नोएडा के दादरी भाजपा विधायक तेजपाल नागर की बेटी ने गाड़ी में टक्कर लगने पर बवाल काट दिया… pic.twitter.com/3HN7fcHvjU
— Sachin (@Sachin54620442) June 9, 2025