26.8 C
Ranchi
Advertisement

मैनपुरी में दलित के सिर पर मारी गोली,युवक की हुई मौत

UP NEWS: मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अनुसूचित जाति के युवक की सिर पर गोली मार कर हत्या कर दी गई है.मृतक युवक का शव गांव के ही पास स्थित बन रहे मंदिर के पास पड़ा मिला है.मृतक युवक हैदराबाद में आइसक्रीम बेचने का कार्य करता है,दो दिन पूर्व ही वह गांव वापस आया था. एसपी ग्रामीण का कहना है पुलिस जांच में जुटी है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

UP NEWS: मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत तखरऊ ग्राम में अनुसूचित जाति के 22 वर्षीय युवक की सोमवार की तड़के सुबह सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई.शव गांव के पास ही बनने वाले एक मंदिर परिसर में पड़ा मिला. दो दिन पहले ही मृतक युवक हैदराबाद से अपने घर आया था. सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण गांव पहुंचे और गांव वालों से जानकारी ली. पुलिस ने शव को तत्काल कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आइसक्रीम बेचने का कार्य करता था मृतक युवक

कुर्रा क्षेत्र के तखरऊ ग्राम निवासी 22 वर्षीय मदन हैदराबाद में आइसक्रीम की फेरी लगाकर आइसक्रीम बेचने का कार्य करता था. दो दिन पहले ही मदन हैदराबाद से घर आया हुआ था. सोमवार की प्रातः करीब 5 बजे वह अपने घर पर था. इसके कुछ देर बाद ही उसका शव गांव में ही स्थित काली माता के बन रहे मंदिर परिसर में पड़ा मिला है.

उसके सिर से काफी खून बह रहा था. सूचना मिलते ही एसपी सिटी राहुल मिठास घटना स्थल पर पहुंचे. घटनास्थल का मुआयना कर परिजनों से जानकारी ली. युवक की सिर पर गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी. शव को भी मंदिर परिसर से उठाकर बाहर रख दिया गया था. एसपी ने जानकारी दी कि परिजन से जानकारी ली गई है. पुलिस अभी कई अहम बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel