16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर से 48 ट्रकों को बाढ़ पीड़ितों के लिए किया रवाना

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर से 48 ट्रकों को उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए रवाना किया. इन ट्रकों में 19,000 राहत किट्स भेजी गईं. सीएम ने कहा, उत्तर प्रदेश की जनता और सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सहारनपुर से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए 48 ट्रकों को राहत सामग्री के साथ रवाना किया. इन ट्रकों में कुल 19,000 राहत किट्स शामिल हैं, जो प्रभावित क्षेत्रों में वितरित की जाएगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाढ़ पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मानवीय पहल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की नीति के अनुरूप बताया। उन्होंने कहा कि जब भी देश में कोई आपदा आती है, प्रधानमंत्री स्वयं मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी करते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश में बाढ़ नियंत्रण के लिए समय रहते किए गए उपायों के कारण इस बार बाढ़ से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए राहत कोष में पांच-पांच करोड़ रुपये की धनराशि भी प्रदान की थी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री भेजने के साथ-साथ किसानों की फसलों का सर्वेक्षण भी शुरू कर दिया है, ताकि उन्हें शीघ्र मुआवजा मिल सके.

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनाएं हमेशा पीड़ितों के साथ रहती हैं और वह हर आपदा में नागरिकों के साथ खड़े रहते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी पीड़ित को राहत से वंचित न रहने दिया जाए.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel