22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News : भारत डिजिटल क्रांति का लीडर, बोले सीएम योगी

UP News : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत डिजिटल क्रांति का लीडर है. किसी दबाव में झुकेगा नहीं.

UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत दुनिया के सामने आत्मविश्वास से खड़ा है. भारत आज तकनीक का पिछलग्गू नहीं, बल्कि डिजिटल क्रांति का वैश्विक लीडर बन चुका है. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत सभी के साथ मैत्री भाव रखेगा, लेकिन किसी की गीदड़-भभकी या दबाव के सामने न झुकेगा और न ही डरेगा.

सीएम योगी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा से स्वदेशी बीएसएनएल 4जी नेटवर्क और भारत नेट परियोजना का ऑनलाइन शुभारंभ किया. इस मौके पर देशभर के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और अधिकारी भी वर्चुअली जुड़े.

ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचेगी हाई-स्पीड कनेक्टिविटी

योगी ने कहा कि बीएसएनएल का स्वदेशी 4जी नेटवर्क और भारत नेट परियोजना डिजिटल क्रांति को नई ऊंचाई देगी. 2017 के बाद हर ग्राम पंचायत को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने का संकल्प लिया गया था, जो अब साकार हो रहा है. अब गांवों में आय, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जैसी सुविधाएं डिजिटल रूप से उपलब्ध हैं. इससे ग्रामीण स्तर पर रोजगार और बैंकिंग सेवाओं का विस्तार हुआ है.

सेना और रक्षा क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि आज भारत की सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में गिनी जाती है. ब्रह्मोस मिसाइल, ड्रोन और रोबोटिक्स जैसे क्षेत्रों में हुई प्रगति विकसित भारत की पहचान बन चुकी है. उन्होंने कहा, “संप्रभु राष्ट्र के लिए स्वदेशी सेना, स्वतंत्र विदेश नीति और तकनीकी आत्मनिर्भरता बेहद जरूरी है. नए भारत में यह सब मजबूती से मौजूद है.”

डिजिटल पेमेंट से खत्म हुआ भ्रष्टाचार का रास्ता

सीएम ने कहा कि पहले पेंशन और छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर था. अब डीबीटी और यूपीआई ने हालात बदल दिए हैं. एक करोड़ से अधिक महिलाओं, वृद्धों और दिव्यांगों को सालाना 12 हजार रुपये की पेंशन सीधे खाते में मिल रही है. वहीं 60 लाख से अधिक छात्रों को 6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की स्कॉलरशिप डिजिटल भुगतान से मिली है.

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार

योगी ने कहा कि बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क दूरदराज और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास का माध्यम बनेगा. यह न केवल डिजिटल सेवाओं को गति देगा बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा. उन्होंने आत्मनिर्भरता को विकसित भारत की नींव बताते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों और नगर निकायों की आर्थिक सशक्तता ही भारत को आगे ले जाएगी. इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, बृजलाल, संजय सेठ और महापौर सुषमा खर्कवाल समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel