UP News: अयोध्या जिला प्रशासन ने धार्मिक मार्गों पर मांस की बिक्री पर रोक लगाने की दिशा में सख्त कदम उठाया है. अब राम पथ, धर्म पथ, भक्ति पथ, 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग जैसे प्रमुख धार्मिक मार्गों पर मांस की बिक्री नहीं होगी. साथ ही प्रशासन ने इन इलाकों में शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाने की योजना पर काम किया जा रहा है.
सीएम के जनता दरबार में उठा मुद्दा
खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानिक चंद ने बताया कि यह मामला हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में सामने आया था. जनता ने राम पथ और अन्य धार्मिक मार्गों पर स्थित मांस की दुकानों को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई.
यह भी पढ़ें- 2 जून को LPG गैस के दाम भारी बदलाव, देखें जिलेवार कीमत
यह भी पढ़ें- तूफान, बारिश और ओले का कहर, 45 से ज्यादा जिलों में IMD का अलर्ट
दुकानों को जारी किए गए नोटिस
अधिकारियों की एक टीम द्वारा किए गए निरीक्षण में पाया गया कि इन धार्मिक मार्गों पर कुल 22 मांस की दुकानें संचालित हो रही हैं. इन सभी दुकानदारों को नोटिस जारी कर 7 दिन के भीतर अपनी दुकानें दूसरी जगह स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है. तय समय सीमा के भीतर पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.
जल्द लागू हो सकता है शराब बिक्री पर प्रतिबंध
अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने जानकारी दी कि धार्मिक स्थलों की गरिमा बनाए रखने के उद्देश्य से लंबे समय से मांस और शराब की बिक्री पर रोक लगाने की चर्चा चल रही थी. उन्होंने कहा कि राम पथ जैसे धार्मिक मार्गों पर मांस की बिक्री अनुचित मानी जा रही है. अब इस दिशा में ठोस निर्णय लिया गया है. महापौर ने यह भी संकेत दिया कि अगले चरण में इन धार्मिक मार्गों पर शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाने के लिए प्रशासन आवश्यक कदम उठाएगा.