UP News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एनडीए से गठबंधन तोड़ने की धमकी दी है. उनका कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई, जबकि उन्होंने 4–5 सीटों की मांग की थी. राजभर ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह “गठबंधन धर्म” का पालन नहीं कर रही.
153 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान
ओम प्रकाश राजभर ने स्पष्ट किया कि सुभासपा बिहार में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा,“अब सुभासपा बिहार चुनाव अपने दम पर लड़ने पर विचार कर रही है। हम एक मोर्चा बनाएंगे और सभी 153 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. अभी तक पहले चरण की 52 सीटों के उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं.” राजभर ने एनडीए को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्हें गठबंधन में बनाए रखना है, तो 4–5 सीटें देने का विकल्प अभी भी उपलब्ध है.
एनडीए का सीट शेयरिंग फॉर्मूला
यह बयान ऐसे समय आया है जब एनडीए ने 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का ऐलान किया. फॉर्मूले के तहत:
- भाजपा और जद(यू): 101–101 सीटें
- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास): 29 सीटें
- राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम): 6–6 सीटें
- बिहार विधानसभा के 243 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा:
- 6 नवंबर और 11 नवंबर को
- मतगणना 14 नवंबर को होगी
ओम प्रकाश राजभर के बयान पर राजनीतिक हलचल बढ़ी
ओम प्रकाश राजभर के बयान से बिहार में चुनावी सियासी हलचल बढ़ गई है. सुभासपा का यह कदम एनडीए के लिए चुनौती पेश कर सकता है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां पार्टी की आधार मजबूत है. राजभर ने साफ किया कि उनका मोर्चा साझेदारी की बजाय अपने दम पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.

