22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी मानसून सत्र: 25 साल के ‘विकसित यूपी’ विजन पर होगी 24 घंटे की ऐतिहासिक बहस

UP Monsoon Session 25 Year Vision: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार अगले 25 वर्षों के 'विकसित यूपी' विजन दस्तावेज को सदन में पेश करेगी. 13-14 अगस्त को इस पर लगातार 24 घंटे चर्चा होगी, जिसमें जनता की राय भी शामिल होगी. सत्र में बाढ़, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास से जुड़े मुद्दों पर फोकस रहेगा.

UP Monsoon Session 25 Year Vision: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सत्र स्वतंत्रता के अमृत काल के तीसरे वर्ष में हो रहा है और राज्य के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. सरकार इस बार अगले 25 वर्षों की कार्ययोजना सदन के पटल पर रखेगी.

‘विकसित यूपी’ विजन पर 24 घंटे चर्चा

सीएम ने बताया कि 13 और 14 अगस्त को लगातार 24 घंटे ‘विकसित यूपी’ विजन पर चर्चा होगी. यह दस्तावेज नीति आयोग और विशेषज्ञों के सहयोग से तैयार हुआ है, जिसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. चर्चा विधानसभा, विधान परिषद और आम जनता की राय के साथ होगी, ताकि 2047 तक यूपी को विकसित राज्य बनाया जा सके.

विपक्ष के सवालों का जवाब देने को तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रश्नकाल में उठाए गए सभी सवालों के जवाब सरकार देगी और सकारात्मक प्रस्तावों का स्वागत होगा. उन्होंने अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता खुद उन्हें जवाब देगी.

बाढ़, स्वास्थ्य और शिक्षा पर फोकस

सत्र में बाढ़, जलजमाव, स्वास्थ्य, शिक्षा, इन्फ्रास्ट्रक्चर और गरीब कल्याण जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा होगी. सीएम ने कहा कि यूपी ने विकास के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हासिल की है.

विपक्ष पर सीधा हमला

सीएम योगी ने विपक्ष, विशेषकर सपा, पर आरोप लगाया कि उनका एजेंडा विकास के बजाय नकारात्मकता पर केंद्रित रहता है. उन्होंने याद दिलाया कि पहले 36 घंटे की कार्यवाही का भी विरोध हुआ था और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया गया था.

देश के लिए नजीर है यूपी विधानमंडल

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी विधानमंडल देश का सबसे बड़ा है और यहां होने वाली चर्चाएं पूरे देश के लिए नजीर बनती हैं. पिछले साढ़े आठ वर्षों में कई ऐतिहासिक उपलब्धियां दर्ज हुई हैं और इस बार भी 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel