16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे का धमाकेदार ऑफर: रिटर्न टिकट पर 20% छूट, फायदा उठाने के लिए ऐसे करें टिकट बुक

Train Fare Discount: रेलवे ने त्योहारी सीजन में भीड़ कम करने और यात्रियों को सुविधा देने के लिए राउंड ट्रिप स्कीम शुरू की है. 14 अगस्त से बुकिंग वाली इस स्कीम में आने-जाने की टिकट एक साथ बुक करने पर रिटर्न किराये में 20% छूट मिलेगी. फ्लेक्सी फेयर ट्रेनें इसमें शामिल नहीं होंगी.

Train Fare Discount: त्योहारी सीजन में ट्रेन यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है. यात्रियों की सुविधा और त्यौहारों के दौरान होने वाली भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने पहली बार प्रयोगिक तौर पर राउंड ट्रिप स्कीम लागू की है. इस स्कीम के तहत जो यात्री जाने और आने दोनों तरफ की टिकट एक साथ बुक करेंगे, उन्हें रिटर्न जर्नी के बेस किराये पर सीधे 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. रेलवे का मानना है कि इस स्कीम से यात्रियों को टिकट की टेंशन से राहत मिलेगी और ट्रेनों का अधिकतम उपयोग भी सुनिश्चित हो सकेगा.

कैसे मिलेगा डिस्काउंट का फायदा

इस स्कीम में छूट का लाभ उठाने के लिए यात्री को सुनिश्चित करना होगा कि आने और जाने की दोनों टिकटों में दर्ज सभी जानकारी बिल्कुल समान हो. यात्रा की श्रेणी और ट्रेन का जोड़ा भी एक जैसा होना जरूरी है. अगर आपने जाने की टिकट इंटरनेट से बुक की है, तो वापसी की टिकट भी इंटरनेट से ही बुक करनी होगी. यही नियम रेलवे आरक्षण काउंटर से बुकिंग करने वालों पर भी लागू होगा.

बुकिंग और यात्रा की तय तारीखें

इस स्कीम के तहत यात्रा करने वालों के लिए बुकिंग 14 अगस्त से शुरू होगी. पहला चरण 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच की यात्रा के लिए रहेगा, जो कि त्योहारी भीड़ का सबसे अहम समय है. वहीं, वापसी की यात्रा 17 नवम्बर से 1 दिसम्बर के बीच की तारीखों में होनी चाहिए. इन तारीखों के अनुसार टिकट बुक करने वालों को ही छूट का लाभ मिलेगा.

किन टिकटों पर नहीं मिलेगी छूट

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इस स्कीम का लाभ फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनों के यात्रियों को नहीं मिलेगा. इसके अलावा किसी भी तरह की रियायत जैसे रेलवे पास, यात्रा कूपन या वाउचर इस स्कीम में मान्य नहीं होंगे. टिकट बुक करने के बाद इसमें बदलाव या रिफंड का भी कोई प्रावधान नहीं रखा गया है, जिससे स्कीम का फायदा केवल उन्हीं को मिलेगा जो अपनी यात्रा की तारीख और ट्रेन को लेकर पूरी तरह सुनिश्चित हों.

यात्रियों के लिए बड़ी सहूलियत

रेलवे को उम्मीद है कि इस स्कीम से त्यौहारों के दौरान टिकटों की किल्लत में काफी कमी आएगी. एक साथ आने-जाने की टिकट बुक करने से यात्रियों को बार-बार टिकट बुकिंग की टेंशन से छुटकारा मिलेगा और त्योहार का आनंद भी दोगुना होगा. यह ऑफर न सिर्फ पैसे की बचत करेगा बल्कि यात्रा को भी पूरी तरह परेशानी मुक्त बना देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel