23.1 C
Ranchi
Advertisement

गोकशी के आरोपियों से दोहरी मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में दो घायल

Sultanpur News: एसपी कुंवर अनुपम ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. भागे हुए आरोपियों की तलाश में सघन अभियान चलाया जा रहा है.

Sultanpur News: सुल्तानपुर जिले के बंधुआंकला और अखण्डनगर थाना क्षेत्रों में शनिवार रात पुलिस और गोकशी के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

दूसरा आरोपी फरार

एएसपी अखंड प्रताप के मुताबिक, शनिवार देर रात सूचना मिली थी कि गोकशी के दो आरोपी बाइक पर हसनपुर की ओर जा रहे हैं. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में आरोपी मोहसिन घायल हुआ, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा.

यह भी पढ़ें- ईदगाह के पास मिले प्रतिबंधित मांस, गोवर्धन में तनाव का माहौल

यह भी पढ़ें- रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई आज, अखिलेश यादव समेत दिग्गजों के शामिल होने की संभावना

अखण्डनगर में आरोपी तैय्यब को लगी गोली

दूसरी घटना अखण्डनगर थाना क्षेत्र के दाखवा मिश्रीपुर गांव के पास हुई. कमियापुर नहर के पास पुलिस ने जब गोकशी के आरोपियों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने गोली चला दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में तैय्यब के पैर में गोली लगी, जबकि इस्माइल नामक आरोपी मौके से फरार हो गया.

पुलिस कर रही है जांच-पड़ताल

एसपी कुंवर अनुपम ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. भागे हुए आरोपियों की तलाश में सघन अभियान चलाया जा रहा है. घटनास्थलों से हथियार और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel