Rinku Singh Priya Saroj Engagement: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई कुछ ही समय में होने वाली है. इस खास मौके पर करीब 300 VIP मेहमान शामिल होंगे. प्रिया सरोज ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट से जीत दर्ज की थी. प्रिया के पिता तूफानी सरोज भी एक प्रतिष्ठित नेता हैं और तीन बार सांसद रह चुके हैं.
स्टेज पर दिखा प्रिया सरोज का भावुक पल
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे स्टेज पर चलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान प्रिया सरोज के भावुक होने का भी पल कैमरे में कैद हुआ, जब उनकी आंखों से आंसू निकलते देखे गए. रिंग सेरेमनी में प्रेम और खुशी के बीच यह भावुकता दोनों के रिश्ते की गहराई को दर्शाती है.
देखें वीडियो
लखनऊ। भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह एवं सपा सांसद
— Manish Yadav (@ManishY71326383) June 8, 2025
@PriyaSarojMP ने की सगाई @RinkuSingh pic.twitter.com/ORgTbwb8mg
रिंग सेरेमनी में पहुंची अखिलेश और डिंपल
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई का आयोजन लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में चल रहा है. इस खास मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं. इसके अलावा, फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन भी समारोह में शामिल हुईं. साथ ही सांसद धर्मेंद्र यादव, संभल सांसद जियाउर्र रहमान बर्क भी रिंग सेरेमनी में शिरकत किए हैं.