25.8 C
Ranchi
Advertisement

पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिले पीएम मोदी, कहा- ‘जारी रहेगी आतंकवाद के खिलाफ जंग’

PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने कानपुर दौरे के दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान शुभम के परिजन भावुक हो गए थे, जिसे देखकर पीएम मोदी भी खुद को भावुक होने से नहीं रोक सके.

PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने कानपुर दौरे में पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिजन से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी जारी रहेगी. मुलाकात को लेकर शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान हम बहुत भावुक थे और प्रधानमंत्री से मिलते ही परिवार के सभी सदस्य रोने लगे.’ सौरभ ने बताया कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री भी भावुक हो गए और उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार उनकी पूरी मदद करेगी.

आतंकवाद के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई- पीएम मोदी

शुभम के भाई सौरभ ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.” शुभम के परिजनों से पीएम मोदी ने चकेरी हवाई अड्डे पर मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद शुभम के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना प्रकट की. एक सप्ताह पहले कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए यहां के निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने का अनुरोध किया था. सांसद ने प्रधानमंत्री से 30 मई को कानपुर दौरे के दौरान शोकाकुल परिवार से मिलने का आग्रह किया था.

पूरा देश पीएम मोदी के साथ- शुभम के पिता

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि हमारा पूरा परिवार आभार व्यक्त करता है. पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया था. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादी स्थलों को नष्ट कर दिया. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है.

22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम आतंकी हमला

इससे पहले 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी. उनमें कानपुर निवासी व्यवसायी शुभम द्विवेदी भी शामिल थे. शुभम की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel