नोएडा : पेइंग गेस्ट के तौर पर यहां सेक्टर 41 में रह रही 26 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पंखे से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. वह हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली थी. सेक्टर 39 पुलिस थाना निरीक्षक अविनाश दीक्षित ने बताया कि पेइंग गेस्ट के रूप में रह रही साक्षी नाम की इस युवती ने कल शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह यहां सेक्टर 135 में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करती थी.
साक्षी की रुममेट ने पुलिस को बताया कि वे लोग दूसरे कमरे में बैठे हुए थे. करीब पांच बजे साक्षी यह कहते हुए अपने कमरे में लौट गयी कि उसका मूड ठीक नहीं है और वह आराम करने जा रही. कुछ देर बाद उसका कमरा अंदर से बंद मिला. बार-बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी उसने उसे नहीं खोला, फिर उसे तोड़ दिया गया और उसका शव पंखे से बंधे फंदे से लटकता पाया गया.
पुलिस ने बताया कि हालांकि, उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच जारी है. उसके परिवार के लोगों को इस बारे में सूचना दे दी गयी है.