Meerut Murder : साहिल शुक्ला और सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी अभी जेल में हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है कई बातें सामने आती जा रही हे. पुलिस ने मामले से जुड़े नौ लोगों की पहचान की है, जिनमें चार दुकानदार, एक डॉक्टर, एक केमिस्ट, एक कैब ड्राइवर, एक किराएदार और एक अकाउंट होल्डर शामिल है, जिसने पैसे ट्रांसफर किए. अब तक मेरठ पुलिस ने इनमें से सात संदिग्धों से पूछताछ की है. एसपी सिंह ने पुष्टि की कि आगे की जानकारी हासिल करने के लिए इन लोगों से पूछताछ की जा रही है.
जेल के अंदर दोनों को क्या काम दिया गया है, इस सवाल पर जेल अधिकारी ने कहा, ‘’10 दिन तक कैदियों से कोई काम नहीं लिया जा सकता. 10 दिन बाद यदि वे कोई काम करना चाहते हैं तो हम फैसला लेंगे.” जेल अधिकारी ने कहा कि मुस्कान और साहिल जेल के अंदर कैसा व्यवहार कर रहे हैं, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो रहा है. शुरू में दोनों चुप रहते थे, लेकिन जब से उन्होंने दवा लेना शुरू की है, उन्हें काफी फायदा हुआ है. अब वे अपने मुकदमे के बारे में भी सोचने लगे हैं.
मुस्कान ने वकील की मांग की
इस बीच, प्रेमी की मदद से पति की हत्या करने वाली मुस्कान ने जेल प्रशासन को पत्र लिखा है. इसमें उसने अपना मुकदमा लड़ने के लिए सरकारी वकील की मांग की है. न्यूज एजेंसी पीटीआई से वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने कहा, ” मुस्कान के पत्र लिखने के बाद जब मैंने उसे फोन किया तो उसने निवेदन किया कि उसके (मुस्कान के) परिजन मुकदमा नहीं लड़ेंगे. क्योंकि वे उससे नाराज हैं. इसलिए उसे मुकदमा लड़ने के लिए सरकारी वकील की जरूरत है.” शर्मा ने बताया कि “अगर कोई कैदी सरकारी वकील की मांग करता है तो उसे वकील मुहैया कराना हमारा कर्तव्य है. इसलिए हम उसका आवेदन स्वीकार कर रहे हैं और उसे कोर्ट भेज रहे हैं, ताकि उसे सरकारी वकील मुहैया कराया जा सके. हालांकि मुस्कान के प्रेमी साहिल ने अभी तक सरकारी वकील की मांग नहीं की है.”
यह भी पढ़ें : Meerut Murder : जेल में बेचैन हैं मुस्कान और साहिल, रात को नहीं आ रही नींद
सौरभ की मां ने पीएम मोदी और सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई
सौरभ राजपूत की मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से घटना की गहन जांच करने और दोषियों को मौत की सजा देने की अपील की है. सौरभ राजपूत की हत्या कथित तौर पर उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके कथित साथी साहिल शुक्ला ने की थी.
परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी मुस्कान और सौरभ ने की
मुस्कान और सौरभ राजपूत ने 2016 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी. दोनों की छह साल की एक बेटी भी है. पुलिस ने बताया कि मुस्कान और साहिल एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते थे और 2019 में एक व्हॉट्सएप समूह के जरिए फिर से जुड़े थे.