Mau News: मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के बिलौझा गांव में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. रामकरण राम के छोटे बेटे आर्यन उर्फ लड्डू (6) का शव सबमर्सिबल की खुली बोरिंग में उतराया मिला. बालक बीते 8 अगस्त की शाम से लापता था. पिता की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी. इस हादसे की खबर लगते ही पूरे गांव में मातम पसर गया.
स्कूल से लौटकर खेलने गया था आर्यन, फिर गायब
8 अगस्त की दोपहर आर्यन स्कूल से घर लौटा, खाना खाया और खेलने निकल गया. गांव में एक व्यक्ति के घर कथा का आयोजन चल रहा था, जहां प्रसाद लेने बच्चों की भीड़ लगी थी. आर्यन भी वहां मौजूद था, लेकिन कुछ देर बाद अचानक वहां से लापता हो गया. शाम पांच बजे से रात के बारह बजे तक परिजनों ने हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.
पुलिस ने की छानबीन, पर नहीं मिला कोई सुराग
अगले दिन शनिवार को पिता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस ने गांव के तालाब, कुएं और आसपास के इलाकों में गहन तलाशी अभियान चलाया. कई घंटे की कोशिशों के बाद भी आर्यन का कुछ पता नहीं चला.
खुली बोरिंग में मिला शव, गांव में शोक की लहर
रविवार सुबह कुछ ग्रामीण सिवान की तरफ गए तो उन्होंने एक खेत में सबमर्सिबल की खुली बोरिंग में आर्यन का शव देखा. खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों के मुताबिक, यह बोरिंग कुछ दिन पहले कराई गई थी जो फेल हो गई थी और उसे खुले में ही छोड़ दिया गया था. आर्यन दो भाइयों में सबसे छोटा था.
पहले भी खुले गड्ढों और नालों से हुई हैं मासूमों की मौतें
जिले में खुले गड्ढों और नालों के कारण पहले भी कई मासूम अपनी जान गंवा चुके हैं. मार्च 2025 में दोहरीघाट में 14 वर्षीय मंजीत गड्ढे में दबकर चल बसा, जबकि उसका साथी इलाज के बाद बच गया. दिसंबर 2024 में घोसी में खुले नाले में गिरकर ढाई वर्षीय अभय राजभर की मौत हुई थी. नवंबर 2021 में दोहरीघाट में डेढ़ साल का बच्चा खुले नाले में गिरकर काल के गाल में समा गया था.
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी निरीक्षक हलधरपुर विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि पिता की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस लगातार बच्चे की तलाश में लगी थी. रविवार सुबह बोरिंग में शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

