27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Weather Update: यूपी में बारिश के साथ गिरे ओले, लखनऊ में छाए काले बादल, आज धूल का गुबार बढ़ाएगा मुश्किलें

UP Weather Update: यूपी में गुरुवार को राजधानी लखनऊ सहित अन्य स्थानों पर मौसम में बदलाव देखने को मिला. आसमान में बादल छाए हुए हैं और हवाओं के कारण मौसम सुहाना हो गया है. वहीं बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से क्षेत्र कई जगह बारिश और ओले गिरे, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है. राज्य के अधिकांश हिस्से में गर्मी जहां अपने प्रचंड तेवर दिखा रही है और लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है, वहीं पश्चिमी यूपी और कुछ अन्य स्थानों पर धूल भरी आंधी और बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली है. प्रदेश में गुरुवार को भी कई जगह तेज हवाएं चलने के आसार हैं. धूल के गुबार की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

पश्चिमी यूपी और अन्य स्थानों पर बारिश

प्रदेश में बुधवार को पश्चिमी यूपी और अन्य स्थानों पर धूप और बादलों की आंखमिचौली देखने को मिली. ताजनगरी आगरा में बुधवार को कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं बारिश और ओलावृष्टि की वजह से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. मूंग, लौकी, खरबूजा, खीरा की फसलें इससे प्रभावित हुई हैं.

बागपत में भी तेज हवा के साथ बरसात हुई. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिली. हालांकि बाद में धूप की वजह से एक बार फिर गर्मी ने जोर दिखाया. कुशीनगर में भी तेज आंधी के साथ ओलावृष्टि हुई. इस वजह से सब्जी बोने वाले किसानों को नुकसान हुआ, वहीं बारिश से गन्ना किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली.

धूल भरी आंधी चलने की संभावना

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में गुरुवार को सामान्य तौर पर मौसम शुष्क रहेगा. वहीं लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, बरेली, मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा सहित अधिकांश हिस्सों में तेज हवा चलने की संभावना है. 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी के कारण तापमान में असर देखने को मिल सकता है. शुक्रवार को भी इसी तरह का मौसम रहने के आसार हैं. 22 और 23 मई को राज्य के अधिकांश हिस्से में मौसम के परिवर्तन के कारण बारिश की संभावना है.

Also Read: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को धोखाधड़ी के केस में मुरादाबाद कोर्ट ने किया तलब, मैनेजर के खिलाफ वारंट जारी
कानपुर में तेज हवाओं के बीच छाए बादल, 23 मई को हो सकती है बूंदाबांदी

कानपुर में गुरुवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हैं और तेज हवा चल रही है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक तेज धूल भरी हवाएं चलने की संभावना जताई है. इसके बाद हीट वेव के आसार हैं. एक सप्ताह में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इससे पहले कानपुर में बुधवार को इस साल की मई का अब तक का सर्वाधिक तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम पारा 24.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. दिन में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाओं की वजह से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने तेज धूल भरी हवाओं के साथ 20 और 21 मई को हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया है. 23 मई को गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.

नौतपा की 25 मई से शुरुआत

इस बीच ज्योतिषीय गणना के मुताबिक नौतपा की शुरुआत 25 मई से होगी. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक नौतपा का मतलब नौ दिनों तक भयंकर गर्मी से होता है. नौतपा की शुरुआत तब होती है जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हुए कुल 15 दिनों तक की यात्रा पर रहते हैं. इस तरह जब सूर्यदेव ज्येष्ठ माह में रोहिणी नक्षत्र में होते हैं, तब सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती हैं, जिसकी वजह से गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाती है. हालांकि इस बार जिस तरह से मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है, उसके मुताबिक नौतपा से पहले और नौतपा के दौरान बारिश के आसार हैं.

प्रमुख शहरों में गुरुवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान की संभावना

लखनऊ में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री

आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री

कानपुर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री

प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 डिग्री

बरेली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री

मेरठ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री

गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री

नोएडा में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें