Tej Pratap Yadav Video: राजद नेता तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तेज प्रताप अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. वीडियो में बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) सपा के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव को सपने में देखने और साइकिल चलाने की बात कहते हुए दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल तेज प्रताप यादव बुधवार को साइकिल से सचिवालय पहुंच गए. ज्ञात हो कि तेज प्रताप बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु बदलाव मंत्री हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि मेरे सपने में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव दिखाई दिए. मुझे उनसे पर्यावरण बचाने के लिए साइकिल चलाने की प्रेरणा मिली.
तेज प्रताप ने किया ट्वीट
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैंने सपने में देखा कि मैं वृंदावन जा रहा हूं और नेताजी मुलायम सिंह यादव को देखा. इसके बाद मैं सैफई गया. मैंने बताया कि मैं उनको और उनका गांव देखना चाहता था. हमने साइकिल चलाई… मैंने सचिवालय साइकिल से जाने का फैसला किया, पर्यावरण को बचाया और नेताजी के संदेश को फैलाया.
मुलायम सिंह यादव का निधन
आपको बताते चलें कि मुलायम सिंह यादव का निधन 10 अक्टूबर 2022 को हुआ था. 82 साल की उम्र में मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पातल में आखिरी सांस ली थीं. मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार सैफई में किया गया था.
मुलायम सिंह यादव मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मान
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों से सम्मानित होने वाली हस्तियों के नाम का ऐलान हुआ था. जिसमें दिवंगत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का नाम भी शामिल था. इसके अलावा के कला क्षेत्र के लिए जाकिर हुसैन, एस एम कृष्णा, दिलीप महालनोबिस, श्रीनिवास वर्धन, बालकृष्ण दोषी (मरणोपरांत) का भी नाम शामिल था.