17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर परिसर में दो साधुओं की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर : यहां के अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव पगोना में स्थित शिव मंदिर परिसर में सोमवार देर रात दो साधुओं की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. जानकारी होने पर ग्रामीणों ने आरोपी को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर […]

बुलंदशहर : यहां के अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव पगोना में स्थित शिव मंदिर परिसर में सोमवार देर रात दो साधुओं की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. जानकारी होने पर ग्रामीणों ने आरोपी को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, साधुओं के डबल मर्डर की गूंज लखनऊ-दिल्ली तक सुनाई दे रही है.

जानकारी के अनुसार मंदिर परिसर में साधु जगदीशदास उर्फ गंगादास (50) पुत्र गरीबदास मूल निवासी भदेसी आश्रम जनपद अलीगढ़ और शेर सिंह उर्फ सेवादास (28) मूल निवासी गांव कनौरा अलीगढ़ पिछले 15 वर्षों से मंदिर परिसर में ही रहते थे. चौकीदार अमीचंद ने तहरीर देकर बताया कि मंगलवार सुबह करीब पांच बजे वह मंदिर की तरफ घूमने निकला था.

जब वह मंदिर पहुंचा, तो परिसर में एक तख्त पर दोनों साधुओं के शव लहुलुहान अवस्था में पड़े हुए थे. उसने पुलिस और अन्य ग्रामीणों को मामले की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी को हिरासत में ले लिया. आरोपी ने बताया कि उसने मंदिर परिसर में ही पड़े डंडे से दोनों साधुओं की हत्या की है. पुलिस ने उक्त डंडा भी बरामद कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें