8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव में हुई धांधली पर बहस न हो, इसलिए लायी गई The Kashmir Files फिल्म- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को इसलिए लाया गया ताकि विधानसभा चुनाव में हुई धांधली पर बहस न हो. उन्होंने कई सीटों का ब्योरा देते हुए कहा कि चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा विकास के किये गये झूठे दावों को खुद भारत सरकार का नीति आयोग ही झुठला रहा है. नीति आयोग ने प्रथम बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एम.पी.आई.) में उत्तर प्रदेश को देश के सबसे तीन गरीब राज्यों में बताया है.

गरीबी सूचकांक में देश में तीसरे नंबर है यूपी- अखिलेश यादव

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के राज में गरीबी सूचकांक में बिहार और झारखण्ड के बाद उत्तर प्रदेश तीसरे नम्बर पर है. यहां के 37.79 प्रतिशत लोग निर्धन है. इसी तरह कुपोषण में भी उत्तर प्रदेश तीसरे दर्जे पर है. बाल एवं शिशु मृत्यु दर श्रेणी में भी पूरे देश में उत्तर प्रदेश सबसे खराब स्थिति में है.

Also Read: UP MLC Election 2022: एमएलसी चुनाव में पुराने M-Y फॉर्मूले पर लौटे अखिलेश यादव, जानें क्या है रणनीति
भाजपा के राज में विकास दर में गिरावट- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का झूठ मंत्र जाप करने वाले भाजपा नेतृत्व की मंशा असल में उत्तर प्रदेश को विकास के बजाय विनाश के रास्ते पर ले जाने की है. भाजपा सरकार में प्रदेश में विकास पूरी तरह अवरुद्ध रहा है जिससे विकास दर में गिरावट आती जा रही है.

Also Read: UP: अखिलेश यादव के साथ सपा विधायकों की बैठक टली, अब योगी अदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के बाद होगी मीटिंग
चुनाव में बड़े पैमाने पर हुई धांधली- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को इसलिए लाया गया ताकि विधानसभा चुनाव में हुई धांधली पर बहस न हो. उन्होंने कई सीटों का ब्योरा देते हुए कहा कि चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है.

कश्मीरी विस्थापितों के काम आए ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कमाई

अखिलेश यादव ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ से होने वाली कमाई कश्मीरी विस्थापितों के काम आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 25 लोगों की एक कमेटी बनाई जाए, जो यह तय करे कि जो पैसा इकठ्ठा हो रहा है, वह कैसे खर्च हो.

बसपा ने अंदर ही अंदर भाजपा से हाथ मिला लिया- अखिलेश यादव

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी पर भाजपा के साथ मिले होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर का सपना था कि लोकतंत्र और संविधान से हमारा देश चले, लेकिन बसपा ने अंदर ही अंदर भाजपा से हाथ मिला लिया. इसलिए समाजवादियों को अंबेडकरवादियों को साथ लेकर चलना होगा और एक नई लड़ाई लड़नी होगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel