7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: यूपी चुनाव के पहले चरण में 280 उम्मीदवार करोड़पति, इस मामले में BJP के साथ खड़ी है RLD

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के मुताबिक क्षेत्रीय पार्टियों में सबसे ज्यादा अमीर सपा है. सपा की संपत्ति 563.47 करोड़ है. पहले फेज में 623 कैंडिडेट्स में से 615 के हलफनामा से पता चलता है कि 280 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें आरएलडी के 29 में से 28 और बीजेपी के 57 में 56 कैंडिडेट शामिल हैं.

UP Chunav ADR Report: भारत में चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली एडीआर की रिपोर्ट में कई तरह की जानकारियां सामने आती हैं. उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भी एडीआर की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इससे पता चलता है कि उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण में ना सिर्फ दागी उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, बल्कि, करोड़पति उम्मीदवारों पर भी राजनीतिक दलों ने दांव लगाया है.

राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा सबसे अमीर पार्टी 

पहले बात करते हैं देश की सात राष्ट्रीय पार्टियों की, जिसमें भाजपा, कांग्रेस, बसपा, एनएसपी, सीपीआई, सीपीएम और टीएमसी हैं. इन पार्टियों की वित्तीय वर्ष 2019-20 संपत्तियों और कर्ज को लेकर एडीआर ने रिपोर्ट तैयार की है. इससे पता चलता है कि सातों पार्टियों की कुल संपत्ति 6988.57 करोड़ रुपए है. देश की 44 क्षेत्रीय पार्टियों की कुल संपत्ति 2129.38 करोड़ आंकी गई है. राष्ट्रीय पार्टियों की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति में 69.37 फीसदी हिस्सा बीजेपी के पास है. बीजेपी के पास 4487.78 करोड़ रुपए की संपत्ति है. भाजपा के बाद सबसे ज्यादा 698 करोड़ की संपत्ति बसपा के पास है. कांग्रेस 588 करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर है. सीपीएम की संपत्ति 569 करोड़ रुपए है.

पहले फेज में 280 उम्मीदवार करोड़पति

अब बात करते हैं यूपी चुनाव से जुड़ी एडीआर की रिपोर्ट की. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के मुताबिक क्षेत्रीय पार्टियों में सबसे ज्यादा अमीर सपा है. सपा की संपत्ति 563.47 करोड़ है. पहले फेज में 623 कैंडिडेट्स में से 615 के हलफनामा से पता चलता है कि 280 उम्मीदवारों ने खुद को करोड़पति घोषित किया है. इसमें आरएलडी के 29 में से 28 और बीजेपी के 57 में 56 कैंडिडेट शामिल हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: पहले फेज के 12 कैंडिडेट्स को शैक्षणिक योग्यता नहीं पता, 38% उम्मीदवार साक्षर
पार्टी – उम्मीदवार – करोड़पति

  • RLD — 29 — 28

  • BJP — 57 — 56

  • BSP — 56 — 50

  • SP — 28 — 23

  • कांग्रेस — 58 — 32

  • AAP — 52 — 22

पहले चरण में सबसे ज्यादा अमीर

  • अमित अग्रवाल- बीजेपी

  • एस के शर्मा- बीएसपी

  • राहुल यादव- सपा

दो उम्मीदवारों की संपत्ति शून्य 

अलीगढ़ से बहुजन मुक्ति मोर्चा के कैलाश कुमार और मुजफ्फरनगर से राष्ट्र निर्माण पार्टी की प्रत्याशी प्रीति ने खुद की संपत्ति को शून्य करार दिया है. कहने का मतलब है कि इन उम्मीदवारों के पास कोई भी संपत्ति नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें