13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी की सागर दवा मंडी में एक मिला कोरोना पॉजिटिव, खरीदारी करने वाले दवा कारोबारियों की खंगाली जा रही कुंडली

वाराणसी के सागर दवा मंडी में दवा कारोबारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बलिया प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में दिखने लगा है. एहतियात के तौर पर रविवार को थोक दवा की दुकानें बंद करा दी गयी थी.

बलिया: वाराणसी के सागर दवा मंडी में दवा कारोबारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बलिया प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में दिखने लगा है. एहतियात के तौर पर रविवार को थोक दवा की दुकानें बंद करा दी गयी थी. दूसरे दिन सोमवार को दवा की दुकानें खोलने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानों को बंद करा दिया. इसको लेकर दवा मार्केट के हड़कंप मचा रहा. वहीं दवा की थोक व फुटकर का काम करने वाले जिले के करीब 16 बड़े दवा दुकानदारों की जांच किया जा रहा है. उनके वाराणसी के यात्रा के लिए आफलाइन पास जारी किया गया था. जबकि आनलाइन पास जारी कराने वाले दवा के होलसेल तथा बड़े फुटकर दुकानदारों की केस हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

पूर्वांचल के जिलों के लिए वाराणसी में सागर दवा मंडी बहुत बड़ी दवाओं के लिए मंडी है. जहां से पूर्वांचल के अधिकतर जनपदों में दवा की आपूर्ति की जाती है. पूरे देश में लॉकडाउन जारी होने के बाद भी यह प्रक्रिया जारी थी. इस दौरान दवा के फुटकर और थोक के कारोबार करने वाले दुकानदारों ने भी वाराणसी के सागर दवा मंडी से लॉकडाउन के बाद भी ऑफलाइन और आनलाइन पास जारी कराने के साथ ही दवा मंगाकर बेचने का काम किया. इसी बीच, वाराणसी के सागर दवा मार्केट के एक दवा कारोबारी के संक्रमित होने के बाद दवा कारोबारियों के साथ ही विभिन्न व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों में बेचैनी गयी है.

अब जिले के दवा दुकानदार भी वाराणसी के सागर दवा मंडी से दवा लेकर वालों पर निगाह लगा दी है. हालांकि बलिया सहित अन्य जनपदों के दवा कारोबारी दवाओं की खरीद-फरोख्त करते रहे है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बलिया के जिला प्रशासन के अफसर भी सतर्क मोड में हैं. अफसरों ने कोरोना संक्रमित वाराणसी के सागर दवा मंडी के दवा कारोबारी के दुकान से दवा खरीदने वालों की कुडली निकालनी शुरु कर दिया है. वाराणसी के उस दुकानदार से भी दवा कारोबारियों की जहां सूची मांगी गयी है, वहीं आफलाइन पास जारी कराने वाले 16 दुकानदारों की सूची संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस विपिन जैस को सौंप दी गई है. ऐसे में इस सूची में चिन्हित दुकानों को क्वारांटाइन करने के लिए प्रशासन की ओर से सूचना भी दे दी गई है. हालांकि प्रशासन के अफसरों ने दवा के दुकानों के लिए डिलीवरी करने वालों की सूची बीसीडीए के माध्यम से उपलब्ध कराकर क्वारंटाइन का निर्देश दे दिया है.

दवा मंडी में छिड़काव कर किया गया सेनेटाइज

बलिया. वाराणसी के दवा मार्केट में एक थोक दवा कारोबारी की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजीटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन के अफसर पूरी तरह से हरकत में दिख रहे हैं. जिला प्रशासन के अफसरों के निर्देश पर नगर के विशुनीपुर स्थित दवा मंडी में दवा की दुकानों के बंद होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में दवा का छिड़काव कर दवा मंडी को सेनेटाइज किया गया. इससे दवा मंडी के दुकानदारों ने राहत की सांस ली. हालांकि कोरोना के संक्रमण को लेकर अटकलों का बाजार गर्म रहा.

बलिया के संयुक्त मजिस्ट्रेट व नोडल अधिकारी आपदा विपिन जैन ने कहा कि जिले के दवा दुकानों के लिए डिलीवरी व्वाय के रुप में काम करने वालों की सूची तैयार कर उन्हें चिन्हित कर लिया गया है. उन्हें होम क्वारेंटाइन के निर्देश जारी कर दिया गया है. सुबह में कुछ कोरोना संक्रमित दुकानदार से कारोबार करने वाले थोक और फुटकर दवा की दुकानों को पुलिस के माध्यम से बंद कराया गया है. अभी कई बिंदुओं पर प्रशासन की ओर से पड़ताल चल रही है.

प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें