लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वध के लिए पशु बाजार से जानवर खरीदने पर रोक लगाये जाने के विरोध में केरल में ‘बीफ फेस्ट’ के आयोजन पर सवाल उठाये. योगी ने रविवार की रात भाजपा के सहयोगी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की घटनाओं पर बोलने वाले इस घटना (बीफ फेस्ट) पर मौन क्यों हैं? उन्होंने यह भी कहा कि देश में हर षड्यंत्र पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मुखर होकर सामने आती रही है. राष्ट्रवाद इस देश की मूल परंपरा रही है और एबीवीपी इसे शुरू से ही अपना रही है.
इस खबर को भी पढ़िये : गोरखपुर में बोले योगी, बड़ी जीत है जोश में होश ना खो बैठें
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने पिछले 19 मार्च को सत्ता में आते ही गौवध पर सख्ती से रोक लगाते हुए अवैध रूप से संचालित किये जा रहे सभी बूचड़खानो को बंद करा दिया था. केंद्र सरकार द्वारा लगायी गयी पाबंदी के विरोध में केरल में बीफ फेस्ट (गोमांस भोज) आयोजित किये गये थे. युवक कांग्रेस के एक कार्यकर्ता और उसके साथियों ने कन्नूर में कथित रूप से सार्वजनिक तौर पर एक बछड़े का वध कर दिया था. केरल पुलिस ने बाद में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था.