10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: प्रेमी को मंडप से उठाने वाली प्रेमिका ”रिवाल्वर रानी” को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़ें क्या है पूरा मामला

undefined लखनऊ : शादी के मंडप से लड़के को तमंचे के दम पर उठा लेने वाली लड़की वर्षा साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि प्रेमिका को छोड़ युवक दूसरी लड़की से शादी रचा रहा था जिसे फिल्मी स्टाइल में उसकी प्रेमिका ने जनवासे से तमंचे के बल पर […]

undefined

लखनऊ : शादी के मंडप से लड़के को तमंचे के दम पर उठा लेने वाली लड़की वर्षा साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि प्रेमिका को छोड़ युवक दूसरी लड़की से शादी रचा रहा था जिसे फिल्मी स्टाइल में उसकी प्रेमिका ने जनवासे से तमंचे के बल पर उठा लिया था. इस घटना ने फिल्म ‘रिवाल्वर रानी’ की याद लोगों के जेहन में जिंदा कर दी. फिल्‍म में कंगना रनौत भी कुछ इसी तरह की भूमिका में नजर आयीं थीं. दूल्हा गायब देख लड़की पक्ष पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने दूल्हे के भाई को हिरासत में लिया और बाद में पुलिस ने लड़की को भी गिरफ्तार कर लिया.

क्या है मामला

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के मोहन पुरवा गांव निवासी रामहेत यादव का पुत्र अशोक कुमार यादव एक क्लीनिक में जॉब करता था. वहीं काम करने वाली एक लड़की से अशोक को प्यार हो गया. दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने समेत तमाम वादे भी किये मगर, अशोक अपने वादे से मुकर गया. अशोक वादा तोड़कर हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी राम संजीवन की बेटी भारती से शादी करने गया था.

कैसे किया गया अगवा

गत सोमवार को तय कार्यक्रम के अनुसार, अशोक की बरात भवानीपुर गांव पहुंची. शाम को कन्या पक्ष ने बरातियों का स्वागत किया जिसके बाद जयमाल कार्यक्रम और भोजन आदि हुआ. रात डोढ़ बजे करीब चढ़ावा चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था और दूल्हा अशोक कुछ बरातियों के साथ जनवासे में पहुंचा ही था कि उसकी प्रेमिका दो युवकों के साथ स्कार्पियो से जनवासे में पहुंची और उसने अशोक के सिर पर तमंचा लगा दिया और कहा कि ‘प्यार हमसे किया और शादी किसी दूसरे से..यह बर्दाश्त नहीं…

प्रेमिका की हो गयी सिट्टी-पिट्टी गुम

अचानक प्रेमिका को इस रूप में देखकर दूल्हा बने अशोक की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गयी जबकि अन्य बराती देखते रह गए. प्रेमिका ने अशोक को स्कार्पियो में बैठा कर फरार हो गयी. शरातियों ने यूपी 100 को मामले की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें